Greater Noida: ग्रेटर नॉएडा में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट यानि की जीएलबीआईटीएम के सीएसई विभाग की ओर से “विघटनकारी प्रौद्योगिकियों” पर आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय आईईईई सम्मेलन का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मौजूदा लोगों ने अपने-अपने विचार शेयर किए.

1,113 शोध पत्र किए प्रस्तुत

दरअसल, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सीएसई विभाग की ओर से “विघटनकारी प्रौद्योगिकियों” पर आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय आईईईई सम्मेलन का समापन किया गया. जिसमें विद्वानों, अभ्यासकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों की ओर से अत्याधुनिक विकास पर चर्चा करने के बाद विघटनकारी प्रौद्योगिकियों में महत्वपूर्ण प्रगति पर अपने-अपने शोध पत्र और लेख दिखाए गए. इस दो दिवसीय कार्यशाला में दुनिया भर से शैक्षिक विद्वानों ने 1,113 शोध पत्र पेश किए. जिसमें से चयन समिति ने कुल 300 शोध पेपर का चयन किया. कुल 26 प्रतिशत पेपर स्वीकृत किये गए.

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

वहीं, कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा ने मुख्य अथिति और सभी विशिष्ट अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं. बता दें कि, इस दौरान डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के माननीय कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे मुख्य अतिथि और एनएसयूटी वेस्ट कैंपस नई दिल्ली की कैंपस निदेशक प्रोफेसर प्रेरणा गौड़ विशिष्ट मौजूदर रहें.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version