Noida: दीपावली के पहले नोएडा प्राधिकरण में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बड़ा तोहफा मिल गया है। 26 साल के कठिन परिश्रम और सराहनीय कार्य को देखते हुए योगी सरकार ने उन्हें DSP बना दिया है। प्राधिकरण में तमाम कामों की सफलता को देखते हुए उन्हें सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के डीएसपी (Deputy superintendent of police) पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, सीएलए रवींद्र गुप्ता और एसीईओ सतीश पाल ने नए डीएसपी का बैज पहनाया। इस मौके पर तैनात प्राधिकरण के सीईओ समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए डीएसपी नरेश कुमार को बधाई दी, साथ ही उनके कार्य की भी जमकर प्रशंसा की।
कठिन परिश्रम का मिला फलः सीईओ
पदोन्नति समारोह में सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि नरेश कुमार की ये प्रमोशन उनके कड़े परिश्रम का परिणाम है। सीईओ ने कहा कि उनके अनुभव का लाभ आने वाले दिनों में प्राधिकरण को मिलने वाला है। वहीं प्रमोशन मिलने के बाद डीएसपी नरेश कुमार ने शासन का आभार जताया, साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वो और बेहतर कार्य करने की कोशिश करेंगे।
20 साल से संभाल रहे हैं कठिन कार्यभार
नोएडा प्राधिकरण के डीएसपी बनने के पहले नरेश कुमार नोएडा प्राधिकरण में डेप्यूटेशन पद पर तैनात थे। इसी के साथ ही वो पहले थाना प्रभारी भी रहे हैं। बिजनौर जिले के धामपुर के रहने वाले नरेश कुमार ने वर्ष 1998 में सब-इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं शुरू की थी। साल 2015 में नरेश कुमार इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए थे। वर्तमान में नरेश कुमार नोएडा प्राधिकरण में प्रभारी पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। उन्होंने बीते 26 साल में से 21 साल बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ, एटा, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद और हापुड जिले में बतौर थाना प्रभारी काम किया है। इस दौरान तमाम जिलों का थाना प्रभारी रहते हुए उन्होंने सख्ती से नियम पालन पर ध्यान दिया, जिसके फलस्वरुप सोमवार को शासन के आदेश पर उन्हें नोएडा प्राधिकरण का डीएसपी बना दिया गया है।
ये भी पढ़ें नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगे दो 25-25 हजार के ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
बिजनौर के रहने वाले हैं DSP नरेश कुमार
डीएसपी नरेश कुमार की बात करें, तो वो मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर के रहने वाले हैं। वो साल 1998 बैच के सब इंस्पेक्टर और साल 2015 बैच के इंस्पेक्टर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर से डीएसपी बनने तक उन्होंने तमाम जिलों में काम किया है, जहां पर नियम, सख्ती के चलते वो हमेशा चर्चा में रहे हैं।
ये भी पढ़ें ग्रेप 2 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे प्राधिकरण के ठेकेदार पर पॉल्यूशन विभाग का एक्शन