Noida: दीपावली के पहले नोएडा प्राधिकरण के डेप्यूटेशन पद पर तैनात नरेश कुमार को नोएडा प्राधिकरण का नया DSP बना दिया गया है। प्राधिकरण में तमाम कामों की सफलता को देखते हुए उन्हें सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के डीएसपी (Deputy superintendent of police) पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, सीआईए रवींद्र गुप्ता और Aceo सतीश पाल ने नए डीएसपी का स्वागत बैच लगाकर किया।

20 साल से संभाल रहे हैं कठिन कार्यभार

नोएडा प्राधिकरण के डीएसपी बनने के पहले नरेश कुमार नोएडा प्राधिकरण में डेप्यूटेशन पद पर तैनात थे। इसी के साथ ही वो पहले थाना प्रभारी भी रहे हैं। उन्होंने बीते 20 साल से बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ, एटा, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद और हापुड जिले में बतौर थाना प्रभारी काम किया है। इस दौरान तमाम जिलों का थाना प्रभारी रहते हुए उन्होंने सख्ती से नियम पालन पर ध्यान दिया, जिसके फलस्वरुप सोमवार को शासन के आदेश पर उन्हें नोएडा प्राधिकरण का डीएसपी बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगे दो 25-25 हजार के ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

बिजनौर के रहने वाले हैं DSP नरेश कुमार

डीएसपी नरेश कुमार की बात करें, तो वो मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर के रहने वाले हैं। वो साल 1998 बैच के सब इंस्पेक्टर और साल 2015 बैच के इंस्पेक्टर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर से डीएसपी बनने तक उन्होंने तमाम जिलों में काम किया है, जहां पर नियम, सख्ती के चलते वो हमेशा चर्चा में रहे हैं।

ये भी पढ़ें ग्रेप 2 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे प्राधिकरण के ठेकेदार पर पॉल्यूशन विभाग का एक्शन

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version