Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुनपुरा गांव में अवैध कॉलोनियों को हटाने गई प्राधिकरण की टीम पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक सुपरवाइजर घायल हो गया। वहीं, इस घटना के खिलाफ प्राधिकरण की टीम ने बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बुधवार को सुनपुरा गांव पहुंचे, जहां टीम ने अवैध तरीके से बनाई गई कॉलोनियों और विलाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया तो कॉलोनाइजरों ने प्राधिकरण की टीम पर हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि सबसे पहले एक सुपरवाइजर की गाड़ी में टक्कर मारी और फिर टीम पर पथराव किया गया, जिसमें सुपरवाइजर घायल हो गए।

इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की जमीन पर कॉलोनाइजर लंबे समय से अवैध निर्माण कर रहे हैं। प्राधिकरण इस मामले में लगातार कार्रवाई करता रहा है। बता दें, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने घटना के बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version