Greater Noida: हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में  दो जुलाई को हुए हादसे को शायद ही कोई शायद करना चाहेगा। विश्वहरि बाबा उर्फ भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में हुए भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी, मृतकों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। इसी हादसे में दादरी की दो महिलाओं की भी जान चली गई थी। डीएम मनीष कुमार ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

आर्थिक मदद का आश्वासन

मृतक महिलाओं के परिजनों को डीएम मनीष कुमार ने ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही डीएम मनीष कुमार ने कहा कि शासन से आर्थिक मदद की सहायता मृतक महिलाओं के परिजनों को दिलाया जाएगा। आपको बता दें बीते मंगलवार यानि दो जुलाई को सुमित्रा बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है ये हादसा अव्यवस्था के चलते हुई। सत्संग में 80 हजार लोगों की अनुमति के बावजूद करीब 2.50 लाख से अधिक लोग आ गए।  

बाबा के पंडाल में पहुंचते ही उत्साहित हुए थे लोग

हादसा दोपहर करीब एक बजे के करीब हुई, जब साकार हरि बाबा पंडाल में पहुंचे, उनके एक झलक को पाने के लिए लोग उत्साहित हो गए। बाबा अपने साथ प्राइवेट आर्मी भी लेकर चलते हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भीड़ को देख बाबा के लोगों ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version