Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पानी भरने की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं। लगातार बारिश के बाद अब पानी की समस्या के चलते जमीन जलमग्न हो गई है। जिससे न सिर्फ लोगों को बल्कि फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन ग्रामीणों को अभी तक कोई समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा है।
‘नए गांव’ में चारों ओर भरा पानी ही पानी
ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश के बाद लोग पानी भरने की समस्या से परेशान हैं। ग्रेटर नोएडा के बसंतपुर बांगर उर्फ नए गांव के लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं। गांव में चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सैकड़ों बीघा धान की फसल हुई बर्बाद
पानी भरने की समस्या के चलते ग्रमीणों को फसलों का भी बहुत नुकसान हुआ है। सैकड़ों बीघा जमीन पर सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है। जिससे धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। फसल बर्बाद होने से किसानों की स्थिती काफी खराब हो गई है। साथ ही पानी कम नहीं हो रहा है। जिससे किसान बची हुई फसल के बर्बाद होने को लेकर काफी चिंतित हैं।
पशुओं के चारे के लिए परेशान ग्रामीण
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के बसंतपुर बांगर उर्फ नए गांव में करीब 700 से 900 बीघा जमीन जलमग्न हो चुकी है। ग्रामीणों को तमाम समस्याओं के साथ ही पशुओं के चारे के इंतजाम को लेकर भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
ग्रमीण अपनी समस्या के लिए जिला प्रशासन से कई बार मदद की गुहार लगा चुके हैं। शिकायत करने के बाद भी उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है। कई ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन आगे नहीं आता है और मदद नहीं करता है, तो उस दशा में ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे।
वायरल हो रहा वीडियो
ग्रेटर नोएडा के नए गांव में पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। साथ ही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी भरने की वजह से फसले बर्बाद हो रही हैं और चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी है। ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन मदद के लिए आगे आता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।