Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, जिस वजह से कई एकड़ में लगी फसल तबाह हो गई। खेतों में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसानों की मदद से आग पर जैसे-तैसे काबू पाया।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का मच गई, जब खेतों में गेहूं की पक्की फसल में अचानक से आग लग गई। जैसे ही आग लगने की सूचना किसानों को लगी तो वह सभी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

आग पर पाया काबू

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही टीम मौक पर पहुंची और किसानों की मदद से आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। कहा जा रहा कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिस कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है। साथ ही नकुसान के आकलन में जुट गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version