Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसकी वजह से एक बेजुबान जानवर की असमय ही मौत हो गई। इससे स्थानीय लोगों में बिजली विभाग में आक्रोश है।
स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश
दरअसल, दादरी कस्बा के नई आबादी में एक युवक बारात चढ़ाने के बाद अपने घोड़े को लेकर घर जा रहा था। तभी बिजली आने पर खंभे से बहुत तेजी से करंट लगने से घोड़े मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घोड़े की कीमत करीब एक लाख रुपये थी। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग
लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाई से किसी व्यक्ति की भी जान जा सकती थी। आरोप है कि काफी दिनों से बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही की शिकायत की जा रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।