उत्तर प्रदेश के बाद अब ग्रेटर नोएडा में भेड़िए के आंतक की खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा में लकड़बग्घे का खौफ फैल रहा है। वहीं, कसाना और दनकौर क्षेत्र में लकड़बग्घे को देखे जाने की बात कही गई है। इस खबर के बाद से ग्रेटर नोएडा के गांवों और और किसानों में लकड़बग्घे की दहशत देखने को मिल रही है। कुछ जगह लकड़बग्घे के पैरों के निशान का अंदेशा होने के बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरा लेकर लकड़बग्घे की तलाश शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा में दिखा लकड़बग्घा!

ग्रेटर नोएडा के तुगलकापुर हल्दोना गांव के किसान ने क्षेत्र में लकड़बग्घा होने की बात की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कसाना नगर के बाढ़ क्षेत्र में 4 दिन पहले कुछ अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली। बाढ़ के क्षेत्र में किसान के खेत की ट्यूबवेल की केबल कटी हुई मिली, जिस पर दांतों के निशान थे। साथ ही बताया गया कि यहां पर रहने वाला कुत्तों का झुंड भी गायब है। साथ ही किसानों ने जंगली जानवरों के पैरों के निशान भी देखे है। इसके बाद एक किसान ने ग्रेटर नोएडा के जंगलों में लकड़बग्घा घूमने की बात कही।

किसानों पर हो रहे हमले!

ग्रेटर नोएडा के एक किसान पर करीब 5 दिन पहले लकड़बग्घे के अटैक की खबर सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान ने बताया कि 5 दिन पहले लकड़बग्घा ने कसाना गांव के किसान राकेश सिंह पर हमला किया था। राकेश सिंह, जो ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाइ फाई के पास अपने खेत की रखवाली कर रहे थे, पर लकड़बग्घा ने हमला किया। किसी तरह राकेश सिंह ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई, लेकिन लकड़बग्घा ने उनके पैर का एक हिस्सा बुरी तरह घायल कर दिया था।

बुजुर्गों और बच्चों में लकड़बग्घे का डर

इस खबर के बाद से लगातार ग्रेटर नोएडा में लकड़बग्घे का डर लोगों को है। वहीं, मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुहरपुर गांव के बुजुर्गों ने भी दावा किया कि उन्होंने लकड़बग्घे को गांव में घूमते हुए देखा है। इन बुजुर्गों ने गांव में चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने लकड़बग्घे को अपने गांव के पास देखा है। वहीं, क्षेत्र के एक-दो लोगों ने भी इसे महज अफवाह से ज्यादा बताया है। निवासियों का कहना है कि उन्होंने वन विभाग की एक टीम को पिंजरा लेकर झाझर रोड की तरफ जाते देखा था। लेकिन आपको बता दे, वन विभाग की तरफ से लकड़बग्घे को लेकर कोई आधिकरिक पुष्टी नहीं की गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version