Greater Noida: सरकारी विभाग में नौकरी करने वाले तो रिश्वत लेना ही जैसे अपनी ड्यूटी समझते हैं। इसिलए तो प्रतिदिन सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आ रहा है। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी और कार्रवाई भी हो रही है लेकिन सुधरने का नाम नहीं लेते। अब ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर रिश्वतखोरी का खेल सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

हरियाणा से आ रहे ट्रक चालक से रिश्वत लिया


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे ओवरलोड वाहनों से रिश्वत ली जा रही है। हरियाणा से ग्रेटर नोएडा आ रहे बड़े हाइवा से आरटीओ विभाग के कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। नोएडा के RTO विभाग में तैनात ARTO स्टाफ का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ट्रक में बैठकर ARTO स्टाफ की जेब में पैसे रखता हुआ चालक नजर आ रहा है। नोएडा RTO पर पहले भी रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लग चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद RTO विभाग में हड़कंप मचा है। हालांकि अभी तक इस वीडियो पर किसी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version