Greater Noida: थाना बरसा क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सोसाइटी के निर्माणधीन प्रोजेक्ट में हुए पैसेंजर लिफ्ट हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई है। अब तक करने वाले मजदूरों की संख्या 9 हो गई है।
मरने वाला मजदूर हापुड़ जिले का रहने वाला था
जिला अस्पताल के सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट हादसे में गंभीर रूप से हुए घायल मजदूर कैफ की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मरने वाला मजदूर कैफ मूल रूप से हापुड़ करने वाला है। इसकी जानकारी संबंधित जिले को दे दी गई है। इसके साथ पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
8 मजदूरों की पहले ही हो चुकी थी मौत
दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे।इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन में हो गई थी। जबकि अब 9 वें मजदूर की मौत हो गयी। बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन सहित 6 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।