Greater Noida: ग्रीन आर्च में हर साल की तरह इस साल भी लोहरी त्योहार पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ग्रीन आर्क सोसाइटी में लोग एक साथ मिलजुल के लोहरी मनाएंगे. इस दौरान लोहड़ी जलाए जाएंगे, साथ ही भांगड़ा, ढोल और प्रसाद के भी इंतजाम किए गए हैं.

लोहड़ी का त्योहार सूर्यदेव और अग्नि को समर्पित है. इस त्योहार में लोग नई फसलों को अग्निदेव को समर्पित करते हैं. ऐसी मान्यता है कि लोहड़ी के पर्व के माध्यम से नई फसल का भोग सभी देवताओं तक पहुंच जाता है.

कार्यक्रम का विवरण

– सोमवार 13 जनवरी 2025 शाम 6:30 से रात के 10:00 बजे तक।

– लोहड़ी जलने के लिए अच्छी मात्रा में लकड़ी का प्रबंध।

– प्रसाद रेवड़ी, पॉपकॉर्न और मूंगफली।

– ढोल का प्रबंध।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version