Greater Noida: सुरजपुर में स्थित सोनी के वेयरहाउस से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के कैमरे और ईयर बट्स की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी किये गये कैमरे और ईयर बट्स को जब्त कर लिया है। साथ ही चोरी की वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

कैसे चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम

चोरी की वारदात को 12 और 13 नवंबर की रात के बीच अंजाम दिया गया था। त्योहार के चलते वेयरहाउस बंद था और सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम थी। इसी दौरान वेयरहाउस के पीछे, जो पूरी तरह से सूनसान है और वेयर हाउस के पीछे खेत है। वहां से चोरों ने वेयरहाउस के अंदर दाखिला लिया। जिसके बाद वेयर हाउस से महंगे आइटम्स को चोर अपने साथ ले गये।

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम को ही चोर बनाते थे निशान

पुलिस के मुताबिक पकड़े गये चारों आरोपी जौनपुर के रहने वाले हैं। ये गिरोह ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम को ही अपना निशाना बनाता था। पुलिस के मुताबिक पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है। ये गैंग बंद शोरूम या फिर वेयरहाउस को अपना निशाना बनाता था।

कई राज्यों में वारदात को अंजाम दे चुका है गैंग

डीसीपी सेंट्रल सुनीति सिंह ने बताया कि ये गैंग महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस के मुताबिक चोरी किये गये करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत के इलेक्ट्रॉनिक आइट्म्स को पूर्वांचल में बेंचने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए बकायदे चोरों ने सैंपल भी दुकानों को भेंज दिया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version