Greater Noida: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 25 सितंबर से लगने जा रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा। इस बार ट्रेड शो कई मायने में बिल्कुल अगग होने वाला है, जिसकी लिए इंडिया एक्सो मार्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को 25 सितंबर से लगने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के बारे में डीएम मनीष कुमार ने जानकारी दी।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-30-at-5.28.44-PM.mp4

‘यूपी के उत्पात को मिलेगा इंटरनेशनल प्लेटफार्म’

ग्रेटर नोएडा में दूसरी बार लगने जा रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो पिछली बार की अपेक्षा बड़े स्तर पर होगा। इस बार ट्रेड शो में इंग्जीबिटर्स, बिजिटर्स और बॉयर्स को बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इस बार 25 सितंबर से 29 सितंबर तक ट्रेड शो चलेगा। इस ट्रेड शो का मकसद यूपी के प्रोडक्ट्स को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म दिलवाना है। इस बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कई खास इंतजाम किये गये हैं। इस ट्रेड शो में आम लोगों के लिए अलग से समय निर्धारित किया गया है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि इस बार लोकल उत्पातों को एक बेहतरीन मौका दिलवाया जाएगा। ताकि उनका व्यापार ना सिर्फ तरक्की कर सके, बल्कि दुनिया के बाजार में उनका भी दखल हो।

80 देशों के लगेंगे स्टॉल

अगर पिछले लगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की बात करें तो पांच दिनों में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने यहां विजिट किया था। जबकि इस बार अनुमान है कि इससे कहीं ज्यादा 5 लाख लोगों की यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को विजिट करने की उम्मीद है। जिसमें विजिटर्स, बॉयर्स और इंग्जीबिटर्स शामिल रहेंगे। इस बार 80 देशों के स्टॉल यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देखने को मिल जाएंगे। ट्रेड शो में 11 बजे से तीन बजे तक B TO B मीट रहेगी, तीन बजे के बाद आम लोगों को एंट्री दी जाएगी।

ODOP उत्पादों का रहेगा जलवा

वैसे तो ट्रेड शो में बड़ी से लेकर स्टार्ट और एमएसएमई के उत्पाद देखने को मिल जाएंगे। जिसमें ओडीओपी, स्टार्टअप कंपनी के अलावा सरकारी विभाग के स्टॉल भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा ऑटो मोबाइल सेक्टर, रियल स्टेट और मोबाइल कंपनियों के स्टॉल भी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेंगे। कुल मिलाकर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 80 देशों के उद्योग अपने उत्पादों का यहां पर प्रदर्शन करेंगे।

कला और जायके का लोग उठा सकेंगे लुत्फ

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे एडिशन में बहुत कुछ नया दिखने वाला है। पिछले साल लगे ट्रेड शो की कुछ खामियों से सबक लेते हुए कई तरह के सुधार ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट प्रबंधन ने किये हैं। इस बार प्रदेश के कल्चरल प्रोगाम को भी दर्शाने की पूरी तैयारी है। ये कलाकार 80 देशों से आने वाले विजिटर्स और बॉयर्स के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा जायके के लिए अलग से स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां जाकर प्रदेश के अलग-अलग व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।

विदेशी बॉयर्स और बिजिटर्स को विशेष सुविधा देने की तैयारी

दुनिया भर के लाखों बिजिटर्स, बायर्स और इंग्जीबिटर्स ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचने वाले हैं। जिनके लिए इस बार खास इंतजाम जिला प्रशासन और इंडिया एक्सपो मार्ट प्रबंधन की तरफ से किया गया है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि मेहमानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए बस के इंतजाम के अलावा, रहने, खाने की भी व्यवस्था की गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version