गाजियाबाद में गजब का मामला; शादी में नहीं बुलाया तो पड़ोसी ने दूल्हे के पिता को मार दी गोली
- Nownoida editor1
- 21 Mar, 2025
Noida: नोएडा से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में शादी में नहीं बुलानेसे नाराज पड़ोसी ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी और फरार हो गया। गंभीर रूप से दूल्हे के पिता अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र निवासी व्यक्ति के बेटे की 22 मार्च को शादी है।
हल्दी रस्म कार्यक्रम में पहुंचकर चलाई गोली
शादी
को लेकर हल्दी की रस्म का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान पड़ोसी शराब के नशे में
हल्दी फंक्शन में पहुंचा, जबकि उसको निमंत्रण नहीं दिया गया था। इस बीच दोनों के
बीच कहासुनी हुई। इस दौरान पड़ोसी ने दूल्हे के पिता के साथ आपत्तिजनक शब्दों का
प्रयोग किया। फिर हाथापाई की और गोली मार दी। बताया जा रहा है कि घर की महिलाओं के साथ भी आरोपी ने
हाथापाई की है। पीड़ित के बेटे ने बताया पड़ोसी को केवल इसलिए नहीं बुलाया था क्योंकि उन्होंने शराब पी
रखी थी। हमें डर था कि वह हमारे यहां आकर माहौल खराब करेंगे। पिता फिलहाल अस्पताल
में भर्ती हैं।
पड़ोसी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 20 मार्च 2025 को डायल-112 के माध्यम से थाना ट्रोनिका सिटी की मंडोला चौकी
क्षेत्र स्थित असरा-2 सोसायटी में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना
प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जानकारी ली गई तो पता चला कि शिकायतकर्ता
के घर में शादी होने वाली थी। जिसको लेकर हल्दी रस्म के प्रोग्राम में निमंत्रण न
देने को लेकर पड़ोसी अपने दोस्तों को लेकर आया। इके बाद कहासुनी होने के बाद आरोपी
ने अपने पास रखी अवैध हथियार से गोली चला दी। जिससे दूल्हे के पिता के बाए
हाथ में गोली लग गई और घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति
सामान्य है। तहरीर के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी पर केस दर्ज कर आरोपी की
गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







