एक्स गर्लफ्रेंड के पैचअप नहीं करने पर एलएलबी छात्र ने की थी खुदकुशी, युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Nownoida editor1
- 14 Jan, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी में सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एलएलबी के छात्र तापस की मौत के मामले परिजनों की शिकायत पर दर्ज एफ.आई.आर की जांच कर रही कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार कर किया, जो उसकी सहपाठी, दोस्त और प्रेमिका है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उसे जमानत दे दी।
पहले प्यार और फिर हो गई थी अनबन
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद निवासी 23 वर्षीय तापस एमिटी विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई करता था। उसकी शामली निवासी इप्शा से दोस्ती थी। दोनों निजी विश्वविद्यालय में एक ही सेमेस्टर में पढ़ाई करते थे। युवती और तापस की दोस्ती कुछ महीने पहले प्यार में बदल गई और दोनों साथ रहने लगे। किसी कारण से कुछ समय पहले दोनों के बीच अनबन हो गई और युवती ने संबंध तोड़ लिया। तापस ने पैचअप करने का प्रयास किया पर लेकिन इप्शा नही मानी।
दोस्तों ने लड़की को पैचअप के लिए बुलाया और की पार्टी
सुप्रीम टावर में रहने वाले तापस के दोस्तों ने शनिवार को तापस और इप्शा को पैचअप करने के लिए बुलाया। दोस्तों ने टावर की सातवीं मंजिल पर फ्लैट लिया हुआ था। तापस, युवती और उसके साथियों ने शाम को पार्टी की। तापस के दोस्तों ने युवती को फिर से साथ रहने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। यह बात तापस को इतनी बुरी लगी कि उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इसमें उसकी मौत हो गई।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *