नोएडा फोर्टिस हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट असिस्टेंट की मौत, टॉयलेट में मिला शव, परिजनों ने हंगामा कर लगाया हत्या का आरोप

- Nownoida editor1
- 15 Apr, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में एक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है, जो पिछले 6 वर्षों से हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट असिस्टेंट की पोस्ट पर कार्यरत थे। यह जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही हत्या का आरोप लगाया।
काफी खोजने के बाद शौचालय में मिला शव
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सुबह करीब 6:00 बजे संजीव कुमार शौचालय जाने की बात कहकर गए थे, इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। काफी देर तक जब कोई अता-पता नहीं चला तो खोजबीन की गई तो उनकी लाश हॉस्पिटल के शौचालय में पाई गई। हालांकि परिजनों को इस घटना की जानकारी 11:00 बजे दी गई, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया।
अस्पताल प्रबंधन पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में संजीव कुमार के परिजन और रिश्तेदार थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंच गए। परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है और मौके पर जमकर हंगामा किया। वहीं, सूचना मिलने पर थाना सेक्टर 58 की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से कोई अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले ने तूल पकड़ लिया है और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Emil
Well expressed genuinely! . casino en ligne With thanks! Useful stuff! casino en ligne Whoa quite a lot of good data! casino en ligne Seriously a good deal of great tips. casino en ligne Amazing material. Many thanks. casino en ligne You reported this wonderfully. casino en ligne Perfectly expressed genuinely. ! casino en ligne Regards, Excellent stuff. casino en ligne You actually suggested it adequately! casino en ligne You actually reported that well. casino en ligne