इंडिया एक्सपो सेंटर में IEHGF दिल्ली मेले का मंत्री गिरिराज सिंह ने किया शुभारंभ , 4 दिनों तक 100 देशों के खरीदार आएंगे

- Nownoida editor1
- 16 Apr, 2025
Greater Noida: हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2025 के 59वां संस्करण का आज कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। यह मेला 19 अप्रैल तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में चलेगा। मेले का शुभारंभ करने केबाद मंत्री ने स्टॉल्स का मुआयना किया। 4 दिन तक चलने वाले इस मेले में 100 देशों के खरीदार शामिल होने का अनुमान है।
इन देशों से खरीदार आने की उम्मीद
अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, इजरायल, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पनामा, पेरू, फिलीपींस, पुर्तगाल, रूसी संघ, सऊदी अरब, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और कई अन्य समेत 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों के मेले में आने की उम्मीद है। आर. के. वर्मा ने बताया कि इस शो में गार्सिया रेगुएरा एसआरएल, अर्जेंटीना, एल एंड एम होम, ऑसबॉन्ड रग्स, ऑस्ट्रेलिया, इंटरस्पर जीएमबीएच, ऑस्ट्रिया, रिबेरो ई पावानी, ब्राजील बर्डीज नेस्ट, कनाडा, जेफिना, डेनमार्क: ला मैसन, एसोटेरिक्स इम्पोर्ट, फ्रांस, कोकोसीबर्लिन, जर्मनी, पॉश लिविंग कंपनी लिमिटेड, जापान, पीएस फैशन, मेक्सिको: ईएल कॉर्ट इंगल्स, साइनेस ग्रिमाल्ट, एस.ए. स्पेन एंगलुंड-ग्रुपेन फ्लोरिंग एबी, स्वीडन, कार्पेट्स इंटरनैशनल थाइलैंड पीएलसी, थाइलैंड, बेला मैसन, तुर्की, लाइफस्टाइल होम कलेक्शन बीवी, नीदरलैंड्स, होम बॉक्स, लैंडमार्क ग्रुप, होम सेंटर, यूएई, सेकंड नेचर ऑनलाइन, कलिनरी कॉन्सेप्ट्स, यूनाइटेड किंगडम; एप्रोपोस इंटरनैशनल इंक, कर्मा हाइवे, ड्यूक इम्पोर्ट्स इंक, स्टाइलक्राफ्ट होम, आरएच रेस्टोरेशन हार्डवेयर, वीसीएनवाई होम, यूएसए कंपनियों/डिपोर्टमेंटल स्टोर्स के प्रतिनिधियों आने की स्वीकृति दे चुके हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *