https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

इंडिया एक्सपो सेंटर में IEHGF दिल्ली मेले का मंत्री गिरिराज सिंह ने किया शुभारंभ , 4 दिनों तक 100 देशों के खरीदार आएंगे

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noidaहस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2025 के 59वां संस्करण का आज कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। यह मेला 19 अप्रैल तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में चलेगा। मेले का शुभारंभ करने केबाद मंत्री ने स्टॉल्स का मुआयना किया।  4 दिन तक चलने वाले इस मेले में 100 देशों के खरीदार शामिल होने का अनुमान है।

बता दें कि बड़े हॉलों को 16 प्रमुख प्रदर्शनी क्षेत्रों के लिए समर्पित किया गया हैइनमें होम डेकोर ऐंड एक्सेंट समेत होम फर्निशिंगकारपेट्स एवं रग्स: टेक्स्टाइल एवं लिनन: गिफ्ट एवं प्रीमियम्स: इंटीरियर्स फर्नीचर: फैशन ज्वेलरी बेग एवं एक्सेसरीजलेंप एवं लाइटिंग एक्सेसरीजआउटडोर एवं गार्डेनअरोमास्पा एवं लाइफस्टाइलक्रिसमस एवं फेस्टिव डेकोरकिचन एवं डिनरवेयरबाथरूम एक्सेसरीजबेंतबांसकागज एवं पर्यावरण-अनुकूल उत्पादबच्चों एवं शिशुओं के खिलौने एवं एक्सेसरीज शामिल हैं।  मेले में 3000 से ज्यादा प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही साथ 110 देश के लोग मेले में आने की उम्मीद है।  400 से ज्यादा अमेरिकी बायर्स आएंगे। साथ ही साथ अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट की प्रदर्शनी यहां पर लगाई जाएगी

इन देशों से खरीदार आने की उम्मीद

अर्जेंटीनाऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रियाब्राजीलकनाडाचिलीकोलंबियाडेनमार्कफ्रांसजर्मनीग्रीसइजरायलइटलीजापानकोरिया, मैक्सिकोनीदरलैंडन्यूजीलैंडपनामापेरूफिलीपींसपुर्तगालरूसी संघसऊदी अरबस्वीडनस्विट्जरलैंडसंयुक्त अरब अमीरातयूनाइटेड किंगडमअमेरिका और कई अन्य समेत 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों के मेले में आने की उम्मीद है।  आर. के. वर्मा ने बताया कि इस शो में गार्सिया रेगुएरा एसआरएलअर्जेंटीनाएल एंड एम होमऑसबॉन्ड रग्सऑस्ट्रेलियाइंटरस्पर जीएमबीएचऑस्ट्रियारिबेरो ई पावानीब्राजील बर्डीज नेस्टकनाडाजेफिनाडेनमार्क: ला मैसनएसोटेरिक्स इम्पोर्टफ्रांसकोकोसीबर्लिनजर्मनीपॉश लिविंग कंपनी लिमिटेडजापानपीएस फैशनमेक्सिको: ईएल कॉर्ट इंगल्ससाइनेस ग्रिमाल्टएस.ए. स्पेन एंगलुंड-ग्रुपेन फ्लोरिंग एबीस्वीडनकार्पेट्स इंटरनैशनल थाइलैंड पीएलसीथाइलैंडबेला मैसनतुर्कीलाइफस्टाइल होम कलेक्शन बीवीनीदरलैंड्सहोम बॉक्सलैंडमार्क ग्रुपहोम सेंटरयूएईसेकंड नेचर ऑनलाइनकलिनरी कॉन्सेप्ट्सयूनाइटेड किंगडमएप्रोपोस इंटरनैशनल इंककर्मा हाइवेड्यूक इम्पोर्ट्स इंकस्टाइलक्राफ्ट होमआरएच रेस्टोरेशन हार्डवेयरवीसीएनवाई होमयूएसए कंपनियों/डिपोर्टमेंटल स्टोर्स के प्रतिनिधियों आने की स्वीकृति दे चुके हैं।



https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *