https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पहलगाम हमले के बाद सऊदी दौरे को छोड़कर लौटे पीएम मोदी, दिल्ली में बैठकों का दौर जारी, अमित शाह ने संभाला मोर्चा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

New Delhi: पहलगाम आतंकी हमला को देखते हुए पीएम मोदी सऊदी अरब के अपने दौरे को बीच में ही छोड़ कर भारत लौट आए. एयरपोर्ट पर ही विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल से घटना की जानकारी ली. पीएम मोदी सीसीएस की होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे.

दिल्ली में बैठकों का दौर जारी

पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे को संक्षिप्त कर पीएम मोदी भारत लौट आए हैं. सऊदी दौरे के दौरान क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, लेकिन आधिकारिक रूप से आयोजित रात्रिभोज में पीएम मोदी शामिल नहीं हुए और वहीं से फिर भारत लौट आए. पीएम मोदी के विदेश से लौटने के बाद दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग का दौर लगातार जारी है.

अमित शाह ने संभाला मोर्चा

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं और ग्राउंड जीरो पर हालातों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने भी देर रात तक जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग की. अमित शाह ने अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

जारी है सर्च ऑपरेशन

उधर, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी की पहली तस्वीर सामने आई है. आतंकी हाथ में बंदूक थामे हुए है. हालांकि, तस्वीर में आतंकी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने मिलकर पूरे इलाके को घेर रखा है. हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल आतंकियों की तलाश में की जा रही है. वहीं, एनआईए की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है.

आतंकी हमले में 26 की मौत

बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हे आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में हुआ, जिसमें चुन—ुनकर लोगों को निशाना बनाया गया.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *