https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद में पूर्व प्रधान की तीन गाड़ियों को किया आग के हवाले, शांति भंग करने की साजिश की आशंका

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद के रजापुर ब्लॉक स्थित कुशलिया गांव में बीती रात एक सनसनीखेज घटना में पूर्व प्रधान शाहिद की तीन गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. एक ब्रेजा और दो बलिनो एक के बाद एक धू-धकर जल गईं.

ग्राम प्रधान आमिर अहमद ने जानकारी दी कि घटना रात करीब 12:50 बजे की है. उन्होंने बताया कि इस आगजनी को जानबूझकर अंजाम दिया गया है. मौके पर एक हथौड़ा भी बरामद हुआ है, जिससे संदेह और गहरा गया है.

घटना के दौरान 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया गया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ग्राम प्रधान ने इस घटना को गांव में शांति भंग करने की साजिश करार दिया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *