https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दिन में मजदूर और मिस्त्री बनाकर करते थे, फिर रात में चोरी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा पुलिस चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन साथी चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों चोर कुछ दिन पहले थाना बीटा 2  क्षेत्र स्थित अस्पताल से चोरी की थी। चोरों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।

8 मई को अस्पताल में की थी चोरी
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि 8 मई को
 बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत निजी अस्पताल से रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा वैल्डिंग मशीन, लोहा कटर मशीन, इनवर्टर बैटरी, तार व लीड केबल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।  घटना का सफल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।  टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से घटना का सफल अनावरण करने का प्रयास किया जा रहा था।

चोरी के समान के साथ लेबर चौक से तीनों चोर गिरफ्तार
 थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से अस्पताल में चोरी करने वाले चोरी करने वाले कुलदीप पुत्र शत्रुधन, अजय उर्फ छोटे पुत्र हरपाल और सन्नी पुत्र सुभाष को लेबर चौक  से गिरफ्तार किया गया है। इनके  कब्जे/निशादेही से चोरी के वैल्डिंग मशीन, लोहा कटर मशीन, इनवर्टर बैटरी, तार, लीड केबल व 2 अवैध चाकू बरामद हुए है।
 
मजदूर बनकर सोसाइटियों और कॉलोनी में करते हैं  रेकी
गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर है, जो दिन के समय मिस्त्री और जदूर बनकर सोसाइटियों, कॉलोनियों में जाकर निजी अस्पताल, पीजी एवं मकानों की रैकी करते हैं। इसके बाद  मौका पाकर रात्रि में चोरी की घटनाएं कारित करते है। यह लोग चोरी किये गये सामान को मजबूरी बताकर बेच देते हैं। तीनों शातिर चोर नोएडा के ही रहने वाले हैं और इनका पुराना आपराधिक इतिहास है ।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *