Delhi के दंगल में BJP का दांव, AAP के नहले पर मारा ऐसे दहला, जानें क्या कुछ किये बड़े वादे?
- Nownoida editor3
- 17 Jan, 2025
चुनावी रणभेरी बजते ही पार्टियां भी जनता को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लेकर तैयार हो जाती है. कोई पार्टी जनता को लुभाने के लिए मुफ्त सिलेंडर, तो कोई पेंशन योजना ले आती हैं. वहीं इस बार रण दिल्ली का है. तो पार्टियों को भी मेहनत कड़ी और तगड़ी करनी पड़ रही है. जहां दिल्ली में आप की सरकार में पिछले तीन बार से मुफ्त की योजनाएं सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रही हैं. इस बार की चुनावी होड़ में विपक्षी पार्टियां आप के लुभावने वादों की काट खोजने में जुट गई हैं.
नड्डा ने की संकल्प पत्र की योजनाओं की घोषणा
इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को संकल्प पत्र में कई लोक लुभावनी योजनाओं की घोषणा की. उसमें सबसे अनोखी एक योजना है- मात्र 5 रुपये में पौष्टिक भोजन की थाली. पहले भी कई राज्य सरकारें इस तरह की स्कीम लागू कर चुकी हैं- इनमें कुछ बंद हो गईं तो कुछ जगहों पर जारी हैं.
बीजेपी देगी 5 रुपये में पौष्टिक भोजन की थाली
आप सरकार की ओर से दिल्ली में साल 2015 में आम आदमी कैंटीन की शुरुआत हुई थी. जहां लोगों को मात्र 10 रू में भरपेट भोजन की थाली दी गई. अब बीजेपी के संकल्प पत्र के वादे के अनुसार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर राजधानी के जेजे क्लस्टरों में अटल कैंटीन्स स्थापित होंगे. जहां गरीब वर्ग के लोगों को महज ₹5 में भरपेट पौष्टिक भोजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए ये सबसे लुभावनी योजना है. बीजेपी ने इसके साथ ही हर गरीब परिवार की महिला को ₹500 में गैस सिलेंडर के अलावा होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का वादा भी कर दिया है. जेपी नड्डा ने ये भी वादा किया कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना भी लागू हो जाएगी.
दिल्ली के जेजे क्लस्टर के गरीबों को मिलेगा भरपेट भोजन
2022 के एक आंकड़े के अनुसार दिल्ली में 675 स्लम एरिया हैं. जहां पर लगभग 1 लाख 55 हजार लोग रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहा कि जेजे क्लस्टर की सभी गरीब जनता को सरकार बनने पर 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. बीजेपी का ये भी दावा है कि डबल इंजन सरकार से दिल्ली की आम गरीब जनता को लाभ होगा. मोदी सरकार गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज देती है. ऐसे में कामकाजी गरीबों को 5 रुपये में सस्ता भोजन उन्हें और भी राहत देगा.
कई राज्य कर चुके सस्ते भोजन का दावा
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब देश में किसी पार्टी ने लोगों से सस्ते भोजन का वादा किया है. इससे पहले भी कई राज्यों में इस योजना को अपनाया जा चुका है. देश में सबसे पहले तमिलनाडु में दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता ने साल 2013 में अम्मा कैंटीन चालू की थी, जहां पर 5 रुपये में गरीबों को भरपेट भोजन दिया जाता है. इसी तरह कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन में 13 रुपये की थाली, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में 10 रु. की शिव भोजन थाली, यूपी में योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले ही कार्यकाल में अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करने की बात कही, जहां सबसे सस्ता महज 3 रुपये में थाली देने का वादा किया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







