https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida की सोसाइटियों में मचा बंदरों का आतंक, लोगों का जीना हुआ दुश्वार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Saviour Greenarch सोसाइटी में बंदरों का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि लोग अपने डर कर घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. एक ओर भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर बंदरों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं. 

आए दिन ये बंदर दूध, ब्रेड, सब्ज़ी तक छीनकर ले जाते हैं. लोग भी इनके हमले से बचने के लिए खाने पीने का सामान बंदरों के हवाले कर देते हैं. ये हाल किसी एक सोसाइटी का नहीं है बल्कि ग्रेटर नोएडा की ज्यादातर सोसाइटियों में बंदरों का इसी तरह से आतंक देखने को मिल रहा है.

बंदरों ने लोगों का फ्लैटों की बालकनियों तक में आना दुश्वार कर रखा है. छोटे-छोटे बच्चे तक बंदरों के डर से घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. वहीं अगर लोगों की गलती से अगर किसी फ्लैट की बालकनी का दरवाज़ा खुला मिल जाये तो ये बंदर घर के अंदर तक आ जाते है और पूरे घर में गंदगी फैला कर खाने-पीने का सामान लेकर भाग जाते हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *