https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Hostel से गायब हुए 4 छात्रों को Noida पुलिस ने किया सकुशल बरामद, DCP सेंट्रल ने दिया इतने हज़ार का इनाम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा की थाना इकोटेक 3 पुलिस ने हॉस्टल से लापता हुए छात्रों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने स्कूल हॉस्टल से गुम हुए सभी 4 छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं छात्रों को बरामद करने वाली टीम को डीसीपी सेंट्रल नोएडा की ओर से 25,000 रूपये ईनाम की घोषणा की गयी है।

15 जनवरी को मिली छात्रों के लापता होने की सूचना 
दरअसल 15 जनवरी 2025 को सुबह करीब 7 बजे गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क वी से 4 छात्र गुम हो जाने का मामला सामने आया था। गुम छात्रो की उम्र करीब 16-17 वर्ष बताई गई थी। पुलिस द्वारा मामले में तत्काल स्कूल प्रबन्धन से तहरीर लेकर कर थाना इकोटेक-3 पर अभियोग पंजीकृत किया गया। गुम छात्रों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा व एडीसीपी सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण और एसीपी-3 सेंट्रल नोएडा बीएस वीर कुमार के नेतृत्व में गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु 6 टीमों का गठन किया गया। 

छात्रों की खोज के लिए 6 टीमों का गठन 
टीमों द्वारा मौके पर जाकर जानकारी जुटाई गयी तो पता चला कि हॉस्टल व स्कूल परिसर मे कोई कैमरा नहीं लगा है और स्कूल के गेट पर छात्रों के निकलने की एन्ट्री भी रजिस्टर में नहीं है। इससे प्रतीत हो रहा है कि सभी छात्र स्कूल की चार दीवारी फांदकर भाग गये है। छात्रों के परिजनों से बात करने पर जानकारी हुई कि सभी छात्र सोमवार 13 जनवरी 2025 को ही शीतकालीन अवकाश के बाद हॉस्टल वापस आये थे। जो अपने अपने घर से कुछ रूपये भी लेकर आये थे। इसके बाद सभी टीमों द्वारा लोकल इन्टेलीजेन्स व सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से मेट्रो व रेलवे स्टेशनो/दुकानो/मॉल व अन्य महत्वपूर्ण चौराहे के करीब 300 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज देखकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी खंगाली गयी। वहीं छात्रों के फेसबुक/इंस्टाग्राम/अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को चेक किया गया तो उनमे से एक छात्र के सोशल मीडिया अकाउंट चालू पाए गए। उक्त छात्रो मे से ही एक छात्र की इंस्टाग्राम आईडी को गहनता से चैक करने पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2025 को टीम को दिल्ली कापसहेडा रवाना किया गया. जहां पर काफी प्रयास के बाद बच्चों के एक दोस्त से सम्पर्क कर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मैं भी पूर्व मे गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में इन्ही छात्रों के साथ पढता था और 1 साल पहले स्कूल छोड़ कर दिल्ली चला गया था। मेरे पास आने की बात हुई थी पर अभी तक आये नहीं है। 

ट्रेन से ग्वालियर घूमने गए थे सभी छात्र 
गुम हुए छात्रों को शुक्रवार को इंस्टाग्राम के माध्यम से फॉलो करते हुए सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की सहायता से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेस किया गया। दिल्ली में ही तलाश कर रही टीम द्वारा तत्काल रेलवे दिल्ली स्टेशन पर पहुंचकर सभी 4 छात्रों को अथक प्रयास के बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है। बरामद छात्रों ने बताया कि हम दिनांक 15 जनवरी 2025 को सुबह समय करीब 6.15 बजे सभी चारों दोस्त हॉस्टल से बाहर घूमने के लिए गए थे। उसके बाद हम ऑटो से दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से हम ट्रेन के द्वारा ग्वालियर मध्य प्रदेश चले गये। खर्च के लिये रूपये कम होने के कारण बाद मे हम ट्रेन से आज नई दिल्ली वापस आ गये। हम सभी दिल्ली में ही घूमते रहे। इन्हीं में से 2 छात्रों ने बताया कि हम कुछ विषयों में फेल हो गये थे और परिजनों के डर से इस बात को अपने घरवालों को नहीं बता पा रहे थे। हमने सोचा कि हम चुपचाप यहां से नौकरी के लिये बैंगलोर चले जाते हैं और कुछ दिन बाद घरवालों को बता देंगे। बरामद छात्रों नें बताया कि हम चारों आपस में दोस्त है। इसलिए साथ साथ निकल गये थे। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा छात्रों को सकुशल बरामद करने वाली टीम को 25,000 रूपये इनाम की घोषणा की गयी है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *