ग्रेटर नोएडा में बसेगी जापानी सिटी, यीडा ने शुरू किया भूमि अधिग्रहण

- Nownoida editor1
- 31 May, 2025
Greater noida: गौतमबुद्ध नगर में जापानी सिटी बसाई जाएगी। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने वाली जापानी सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। प्राधिकरण ने कल्लूपुरा के 31 किसानों से जमीन खरीद करने की सूची का प्रकाशित किया है। इसके साथ ही इस जमीन से 15 दिन में आपत्ति मांगी गई है।
यमुना प्राधिकरण के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-पांच में जापानी सिटी विकसित की जाएगी। इस सिटी में इलेक्ट्रानिक्स कंपनियां आएंगी, जिनमें सेमी कंडक्टर, एआई, ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी, सोलर इनर्जी, आटोमोबाइल सेक्टर प्रमुख रूप से अपना उद्योग लगाएंगी।
यीडा के मुताबिक, प्रस्तावित सिटी में आधारभूत ढांचा सरकार विकसित करेगी। सिटी में उच्चस्तरीय सड़कें, बिजली, सुरक्षा के साथ-साथ नागरिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। जापानी सिटी में काम करने वाले लोगों को घर, स्कूल और अस्पतालों समेत अन्य तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सेक्टर-चार में कोरियन व सेक्टर-पांच में जापानी सिटी विकसित होगी।इस सिटी के लिए कुल 760 सेक्टर भूमि चिह्नित की गई है। किसानों से यह जमीन करीब 2544 करोड़ रुपये में अधिगृहीत की जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण करने में 50 प्रतिशत यानी 1272 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश सरकार देगी। जबकि शेष 50 प्रतिशत का भुगतान यमुना प्राधिकरण स्वयं करेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *