Noida: दिव्यांग श्रेणी के छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिले का एक और मौका, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

- Rishabh Chhabra
- 31 May, 2025
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दिव्यांग श्रेणी के छात्रों को अभी भी दाखिला पाने का मौका मिल सकता है. इस श्रेणी के लिए स्कूलों में कुछ सीटें अभी भी खाली पड़ी हुई हैं. इन सीटों को भरने को लेकर दाखिला प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू किया जाने वाला है. इस दाखिला प्रक्रिया के तहत इच्छुक आवेदकों के अभिभावक दो जून से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन दो जून से 22 जून तक करने का अवसर मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने पर 1 जुलाई को ऑनलाइन ड्रॉ ऑफ लॉट्स (कंप्यूटराइज्ड लॉटरी) निकलेगी.
दरअसल राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत निजी स्कूलों में आर्थिक पिछड़े वर्ग व वंचित वर्ग के लिए 25 फीसदी सीटें रखी गई हैं. वहीं इनमें से 3 फीसदी सीटें दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. इस श्रेणी के बच्चों के लिए 3 फरवरी को आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो कि 19 फरवरी को समाप्त हो गई. इसके बाद दुबारा पांच मार्च से 15 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी.अब बच्चों के आवेदन सीटों के मुकाबले में कम आने की वजह से एक बार फिर से प्रक्रिया शुरू की जा रही है. बताया जा रहा है कि 50 फीसदी से अधिक स्कूलों में विशेष जरूरत वाले बच्चों (दिव्यांग) श्रेणी की सीटें खाली रह गई हैं.
इस श्रेणी के दाखिलों को लेकर उपशिक्षा निदेशक सुषिता बीजू की तरफ से गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक इस प्रक्रिया के आधार पर स्कूल का आवंटन होने के बाद उसे बदला नहीं जाएगा. स्कूल आवंटन के बाद दाखिले से मना नहीं कर सकेंगे. निदेशालय की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि इन सीटों पर दाखिले के लिए सरकारी अस्पताल से बना दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना आवश्यक है. इन सीटों पर दाखिले के लिए आय प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं होती है. वहीं माता-पिता का आधार कार्ड होना जरूरी होता है.
लॉटरी में चयनित आवेदकों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी 29 जोनल टीमों द्वारा की जाएगी. इस श्रेणी के तहत प्री स्कूल-नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 3 से 7 वर्ष के बीच, प्री-प्राइमरी-केजी में दाखिले के लिए आयु 4 से 8 वर्ष और पहली कक्षा में दाखिले के लिए 5 से 9 वर्ष का होनी चाहिए. इसके साथ ही साथ निजी स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी शिकायत को लेकर हेल्पलाइन नंबर 9818154069 पर सभी कार्य दिवसों (सोमवार से शुक्रवार) में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच शिकायत या प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *