https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद में बवाल; गोमांस से भरा ट्रक मिलने पर आक्रोशित हुई भीड़, पुलिस के सामने ट्रक को फूंका, ड्राइवर-क्लीनर को मारा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में ट्रेक में गोवंश का ले जाने के शक में जमकर बवाल हुआ। भोजपुर-पिलखुवा मार्ग स्थित गांव अमराला के समीप मंगलवार रात हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर चालक और क्लीनर की जमकर पिटाई की। इसके बाद ट्रक में तोड़फोड़ कर फूंक दिया। वहीं, आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकांउटर की मांग को लेकर पिलखुवा मार्ग जाम कर धरने पर बैठ गए। 

पिलखुवा रोड पर काफी देर तक हंगामा 
हिन्दू युवा वाहिनी के नेता नीरज शर्मा और बजरंग दल नेता मधुर नेहरा ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे पिलखुवा की ओर से गोवंश मांस से भरा ट्रक आने की सूचना मिली थी। ग्रामीणों के सहयोग से गांव अमराला के समीप ट्रक रोका गया। ट्रक में बड़ी मात्रा में मांस देख भीड़ आक्रोशित हो गई और ड्राइवर और क्लीनर को पकड़कर की पिटाई करते हुए ट्रक में आग लगा दी। भोजपुर थानाध्यक्ष अमित शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे और भीड़ का समझाने का प्रयास किया। मगर आक्रोशित भीड़ आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकांउटर की मांग पर अड़ी रही।  हंगामा बढ़ने पर एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय और मोदीनगर व निवाड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

पुलिस के सामने भीड़ ने ट्रक में लगाई आग 
बताया जा रहा है कि पुलिस करीब एक घंटे से अधिक समय तक भीड़ को समझाती रही। लेकिन भीड़ आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकांउटर की मांग पर अड़ी रही। इस दौरान भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी और आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने तब किसी तरह ट्रक में आग लगने से बचा लिया। पुलिस ने मौके से ट्रक हटाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने नहीं जाने दिया और आग लगा दी। ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा। पुलिस ने जेसीबी से मिट्टी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने आग को काबू किया,मगर तब तक ट्रक का काफी हिस्सा जल चुका था। 

मार्ग पर लगी वाहनों की कतार
आक्रोशित भीड़ भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर जाम लगाकर धरना देकर बैठ गई।  पुलिस ने कई बार जाम खुलवाने का प्रयास किया मगर भीड़ ने एक न सुनी। जाम के कारण भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि गांव अमराला के ग्रामीणों और कुछ संगठनों के लोगों ने ट्रक में प्रतिबंधित पशु का मांस होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। ट्रक में आग भी लगाई गई। जेसीबी से मिट्टी आदि डालकर आग पर काबू पाया। पशु चिकित्सक ने मांस का नमूना जांच के लिए भेजा है। अभी किसी भी पक्ष ने घटना की तहरीर नहीं दी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *