नोएडा में बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट, धारा 163 लागू के कारण इन कार्यों पर रहेगा प्रतिबंध, उल्लंघन किया तो पड़ेगा भारी

- Nownoida editor1
- 07 Jun, 2025
Noida: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने ईद उल अजहा (बकरीद) पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सख्ती बरत रही है। जिसको लेकर नौ जून तक धारा 163 लागू की गई है। इस दौरान प्रदर्शन, जुलूस व मार्च निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। सार्वजनिक स्थान व मार्गों पर भी नमाज अदा करने पर रोक रहेगी। सार्वजनिक स्थान पर भीड़ एकत्रित नहीं होगी, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, निर्धारित आवाज में ही लाउडस्पीकर का प्रयोग करना, कोविड 19 गाइड लाइन का पालन, हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी तरह के आदेश का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी।
तीनों जोन में अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि ईद को लेकर तीनों जोन में अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में क्यूआरटी के अलावा पीएससी तैनात है। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि बकरीद को देखते संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। शांति समिति की बैठक के अलावा थाना व चौकी क्षेत्र में गश्त कराई जा रही है। सोशल मीडिया पर लगातार मानिटरिंग की जा रही है। त्योहार पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस के सख्त आदेश और दिशा निर्देश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर
ईद को लेकर जिले में 248 जगहों पर पुलिस शनिवार सुबह से ही मुस्तैद है। 44 ईदगाह, 178 मस्जिद व 26 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर बनाए हुए है। 3200 पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला हुआ है। इनमें छह डीसीपी, सात एडीसीपी, 14 एसीपी, 27 प्रभारी निरीक्षक, 40 इंस्पेक्टर, 748 सबइंस्पेक्टर, 110 महिला सब इंस्पेक्टर, 1400 हेड कांस्टेबल, 360 महिला हेड कांस्टेबल तैनात हैं। वहीं, छह टीआई, 37 टीएसआई, 190 हेड कांस्टेबल व 210 कांस्टेबल के जिम्मे यातायात व्यवस्था संभालना है। दो कंपनी पीएसी, क्यूआरटी की 15 टीम, कमांडों की दो टीम भी तैनात की गई हैं। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि तीनों जोन के ईदगाह, मस्जिद और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है। शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराई जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *