https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान, गरजेगा बुलडोजर, प्राधिकरण ने चिन्हित किया क्षेत्र

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने वालों से अब सख्ती से निपटा जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कार्रवाई करने का खाका तैयार किया है। प्राधिकरण ने ग्रामवार एरिया भी चिह्नित कर लिया है। एक-एक कर अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया जाएगा।

अर्जित जमीन पर बिना नोटिस अतिक्रमण तोड़ेगा प्राधिकरण
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में बिना अनुमति निर्माण करने की इजाजत नहीं है। प्राधिकरण किसानों से जमीन लेकर मास्टर प्लान के अनुसार उसे विकसित करता है। रोड, बिजली, पानी, सीवर, ग्रीनरी आदि सुविधाएं विकसित करता है। उद्योग, रिहायश, शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल, कॉमर्शियल आदि के लिए जमीन आवंटित करता है। प्राधिकरण ये सभी विकास कार्य मास्टर प्लान के अनुसार करता है, जिससे प्राधिकरण को पता रहता है कि किस एरिया मेें कितनी आबादी आने वाली है। इसके अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करता है, लेकिन कुछ कालोनाइजर ग्रेटर नोएडा के गांवों के आसपास अवैध कालोनी काटकर शहर के ढांचागत विकास को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का रोस्टर तैयार 
घर के जरूरतमंदों को अपने झांसे में लेकर इन अवैध कालोनियों में उनकी गाढ़ी कमाई लगवा रहे हैं। हालांकि प्राधिकरण की तरफ से लगातार लोगों को आगाह किया जाता है कि इन कालोनाइजरों के चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं, फिर भी लोग कालोनाइजरों के चंगुल में फंस रहे हैं। प्राधिकरण अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई भी लगातार करता रहता है, लेकिन अब यह कार्रवाई और भी प्रभावी ढंग से किए जाने की योजना बनाई गई है। प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का रोस्टर तैयार किया है।

 20 से अधिक अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी
माह जून-जुलाई में 20 से अधिक अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। यह कार्रवाई प्राधिकरण, पुलिस और प्रषासन मिलकर करेंगे। हाल ही प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन की बैठक हुई, जिसमें अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की रणनीति तैयार की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस, प्रशासन के सहयोग से लगातार कार्रवाई की जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *