https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कोरोना पर पूरी तरह से कंट्रोल नहीं, 24 घंटे में आए 6 नए मरीज, 2 अस्पताल में भर्ती

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 6 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अभी तक नोएडा में 439 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया बाकी सब होम आइसोलेशन में हैं.  

24 घंटे में 6 नए मरीज

गौतमबुद्ध नगर में अभी तक कोरोना पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. पिछले 24 घंटे में जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब तक नोएडा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 439 हो गई है. कोरोना से अभी तक 316 लोग रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, बाकी सब होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों पर लगातार निगरानी रख रही है.

24 घंटे में 2 मरीज हुए ठीक

डिप्टी सीएमओ टीकम सिंह ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 6 नए कोविड पॉजिटिव पेशेंट आए हैं. जिले कुल 439 कोरोना के केस हो गए हैं. 439 केस में से 316 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में दो मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अभी टोटल 123 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटलाइजेशन की स्थिति बहुत कंट्रोल में केवल दो पेशेंट ही ऐसे हैं जो आईपीडी में भर्ती हैं. बाकी सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं.

121 पेशेंट होम आइसोलेशन में

उन्होंने कहा कि 121 पेशेंट होम आइसोलेशन में हैं. अगर जेंडर के हिसाब से बात करें कि मेल कितने हैं फीमेल कितने हैं तो फीमेल केसेज इस समय 209 हैं और मेल केसेस 230 है. टोटल 439 कोरोना के मामले अब तक आए हैं.

डायरिया के भी पेशेंट बढ़े हैं

उन्होंने कहा कि इस समय जिस तरह का मौसम है, कभी मौसम ठंड हो जाता है कभी बहुत गर्मी हो जाती है. ऐसे में डायरिया, डिहाइड्रेशन, डिसेंट्री इस मौसम में ज्यादा होता है. बीच-बीच में बारिश हो जा रही है, इससे भी फर्क पड़ता है. अभी जो है पिछले कुछ दिनों से डायरिया के पेशेंट बढ़े हैं.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *