काम के बाद शराब पीकर भिड़ गए बिहार के दो मजदूर, एक की मौत, एक पहुंचा हवालात

- Nownoida editor2
- 23 Jun, 2025
Noida: नोएडा के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन बिल्डिंग
में दो बिहारी मजदूरों के बीच मारपीट हो गई. शराब पीने के बाद दोनों के बीच मारपीट
हुई, जिसमें एक मजदूरी की मौत हो गई. जबकि दूसरे
को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था,
जबकि आरोपी मोतिहारी का रहने वाला है.
दो मजदूरों के बीच मारपीट में मौत
पुलिस अधिकारी ने कहा कि थाना नॉलेज पार्क को सूचना मिली कि डीएलए यूनिवर्सिटी
के निर्माणाधीन बिल्डिंग में दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हो गया है. इस सूचना पर
तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पर एक व्यक्ति घायल मिला, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले
जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया है.
बिहार के रहने वाले दोनों
उन्होंने कहा कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि जो मृतक है उसका नाम गोलू
कुमार है. वह मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला था. जो आरोपी है हरिमोहन वह भी बिहार
के मोतिहारी का रहने वाला है. दोनों के बीच शराब पीकर झगड़ा हुआ. इस दौरान हरिमोहन
ने लोगू के सिर पर ईंट मार दी. जिससे वह घायल हो गया. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. शिकायत के आधार पर केस रजिस्टर कर लिया गया
है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दबंगों ने
युवक को पीटा
बता दें कि
20 जून को नोएडा में रईसजादों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. महिला मित्र
को लेकर हुए विवाद हिंसक रूप ले लिया था.
जिसके बाद दबंग युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हुआ था. नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 गर्लफ्रेंड
को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई थी. विवाद ने बहुत जल्द हिंसक रूप ले लिया और
दबंगों ने युवक को पकड़कर पीटा. वहां मौजूद किसी ने इस मारपीट की घटना का वीडियो
बना लिया, जो वायरल हो चुका है.
मारपीट के बाद दबंग युवक और युवती मौके से फरार हो गए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *