https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

तेजी से हो रहा है दलित प्रेरणा स्थल का सौंदर्यीकरण, 60% पूरा मूर्ति पॉलिश का काम, आईआईटी से भी ली जा रही मदद

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर- 95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल का 15 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. यहां मेन गुंबद की मरम्मत हो रही है. मूर्तियों के पॉलिश का काम भी 60 प्रतिशत पूरा हो गया है. चार फेज में सौंदर्यीकरण का काम होगा. वहीं, मेंटेनेंस के लिए कंपनी का भी चयन हो गया है, जो 2026 तक मेंटेनेंस का काम देखेगी. लोगों को आकर्षित करने के लिए यहां पर कई तरह के काम किए जा रहे हैं.

मूर्ति पॉलिश का 60 प्रतिशत काम पूरा

दलित प्रेरणा स्थल के प्रबंधक बिजेंद्र सिंह ने कहा कि चार हिस्सों में सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है. पहले चरण में पार्क में बने मुख्य गुंबद का रिपेयरिंग का काम हो रहा है. जो अंतिम चरण में है. यह काम यूपी राज्य निर्माण निगम करवा रहा है. इस पर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके साथ ही यहां पर लगी मूर्तियों की मरम्मति, पेंटिंग और पॉलिशिंग का काम किया जा रहा है. ये काम भी 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस पर चार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

लाइटिंग पर हो रहे इतने खर्च

तीसरे चरण में हॉर्टिकल्चर का काम चल रहा है. इसके तहत सिलेक्शन-1 की घास लगाई जा रही है. इस काम पर लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसी कंपनी को भी एक साल तक देखभाल करने की जिम्मेदारी भी दी गई है. चौथे चरण में पार्क में लाइटिंग का काम किया जाना है. इसके तहत फाउंटेन लाइटिंग समेत दूसरी सभी तरह के लाइटिंग के काम होंगे. इस पर लगभग पांच करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

आईआईटी से ली जा रही मदद

82.5 एकड़ में यह पार्क है, जिसमें 61.2 एकड़ में ग्रीन एरिया है और 21.3 एकड़ में कंस्ट्रक्शन हुआ है. प्रेरणा स्थल के गेट- 1 और गेट- 2 के बीच बने डोम के बीच में दरार आ गई थी. इस दरार की मरम्मत के लिए आईआईटी रुड़की को पत्र लिखा गया है. आईआईटी की टीम ने डोम का निरीक्षण किया है. जल्द ही अपनी रिपोर्ट और सुझाव भी देगी.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *