Yogi के अभियान 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' को मिलेगी नोएडा में रफ्तार, 11 लाख से ज्यादा का रखा टारगेट, की ये अपील !

- Rishabh Chhabra
- 08 Jul, 2025
पूरे प्रदेश में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' का महाभियान चलाया जाएगा लेकिन नोएडा में 11 लाख का ज्यादा का टारगेट रखा गया है, इस दौरान प्रशासन ने एक बड़ी अपील भी की है.
'एक पेड़ मां के नाम 2.0' का महाभियान पूरे सूबे में चलाया जाएगा. जबकि गौतमबुद्धनगर में वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में जिलेभर में 11 लाख 68 हजार 300 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. योगी सरकार की ओर से इस वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन के रूप में मनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. खबरों की मानें तो इस विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम को सौंपी गई है. उन्होंने 8 जुलाई को डीएम कार्यालय में एक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये कार्यक्रम केवल औपचारिकता न होकर, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस प्रयास होना चाहिए.
जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजन की सहभागिता
नोडल अधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण में जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक इकाइयों, स्कूल, कॉलेज, RWA, NGO, NCC, NYK व अन्य संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित स्थलों पर समय से गड्ढे खुदाई, पौधों की व्यवस्था और सुरक्षा के उपाय पूरे किए जाएं. वन, पर्यावरण, शिक्षा, जल शक्ति, पंचायत, राजस्व, उद्योग और अन्य विभागों को पौधारोपण का अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है. सभी विभागों को निर्धारित संख्या में पौधे लगाकर रिपोर्ट देने को कहा गया है. साथ ही, इस अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए हर स्तर पर जागरूकता फैलाई जा रही है.
जनता से की ये खास अपील
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे 9 जुलाई को पौधे लगाएं, उसकी सेल्फी "एक पेड़ मां के नाम" पोर्टल और अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करें और @dmgbn को टैग करें. इस बैठक में सीडीओ विद्यनाथ शुक्ल, एसडीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, वन अधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *