Delhi से जेवर की उड़ान होगी और आसान, यमुना किनारे दौड़ेगा ये नया हाईस्पीड रास्ता!

- Rishabh Chhabra
- 10 Jul, 2025
दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट के बीच सफर अब और भी आसान और तेज़ होने वाला है। अब लोगों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की भीड़ में फंसने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जगह यमुना नदी के किनारे एक नया 6-लेन एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जो कालिंदी कुंज, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचाएगा।
यह नया एक्सप्रेसवे लगभग 30 किलोमीटर लंबा होगा और इसे यमुना पुश्ता रोड पर तैयार किया जाएगा। पहले ये सड़क काफी खराब हालत में थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह से नया रूप देने की तैयारी है। यह एक्सप्रेसवे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मौजूदा एक्सप्रेसवे के बिल्कुल समानांतर चलेगा, जिससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी और सफर का समय भी बचेगा। इस नए रास्ते पर कई एंट्री और एग्जिट पॉइंट भी बनाए जाएंगे ताकि आसपास के गांवों, सेक्टरों और कॉलोनियों के लोग भी आसानी से इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकें।
ट्रैफिक से लोगों को मिलेगी राहत
अभी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोज करीब 25 लाख गाड़ियां चलती हैं। डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से आने-जाने वाले वाहन इस ट्रैफिक को और बढ़ा देते हैं। इससे चिल्ला, महामाया और परी चौक जैसे इलाकों में हर रोज जाम लगता है। नया एक्सप्रेसवे बनने से यह दबाव काफी कम हो जाएगा और लोग सीधे जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे, वो भी बिना किसी रुकावट के।
सरकार की भी मिल चुकी मंजूरी
गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने यह प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखा था। गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है और कहा कि इस पर केंद्र सरकार निवेश करने को तैयार है। सरकार की ओर से इसे सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है, अब बस NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की अंतिम स्वीकृति बाकी है। इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार 40 से 50 हजार करोड़ रुपये तक निवेश कर सकती है। इससे साफ है कि सरकार इस कनेक्टिविटी को लेकर गंभीर है।
जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी हैं बड़ी उम्मीदें
इस प्रोजेक्ट से जेवर एयरपोर्ट को सीधा फायदा मिलेगा। दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से भी यह जुड़ जाएगा, जिससे उत्तर भारत के कई राज्यों से जेवर एयरपोर्ट तक सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि सितंबर 2025 से जेवर एयरपोर्ट से घरेलू और कार्गो उड़ानें शुरू हो जाएंगी, और नवंबर 2025 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी उड़ान भरेंगी।
अब गलती नहीं दोहराएगा प्रशासन
गौरतलब है कि 2014 में यमुना पुश्ता रोड का कुछ हिस्सा खोला गया था, लेकिन मेंटेनेंस न होने से वह खराब हो गया। इस बार प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मजबूत, टिकाऊ और हाईस्पीड एक्सप्रेसवे बनाएगा, ताकि लाखों लोगों को दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक सुरक्षित और सुगम सफर मिल सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *