Greator Noida से होगा 'जलजमाव' की समस्या का अंत, ACEO ने तैयार किया ये मेगा प्लान

- Rishabh Chhabra
- 11 Jul, 2025
ग्रेटर नोएडा के डीएससी रोड पर जलजमाव की समस्या अब जल्द खत्म होगी, जिसको लेकर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने पहले निरीक्षण किया फिर बड़ा आदेश भी जारी किया है
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सूरजपुर के पास डीएससी रोड पर जलजमाव की पुरानी समस्या का स्थायी समाधान जल्द होने जा रहा है. बारिश के मौसम में इस इलाके में पानी भरने और सड़क पर गड्ढे बनने से राहगीरों को भारी परेशानी होती थी, लेकिन अब यह समस्या जल्द खत्म होगी अथॉरिटी की ACEO प्रेरणा सिंह ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने सूरजपुर क्षेत्र में लगभग 1100 मीटर लंबे हिस्से में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. इस सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर निर्माण किया जा रहा है ताकि जलजमाव की समस्या न रहे.
सर्विस रोड का होगा चौड़ीकरण
निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने डीएससी रोड के ग्रेटर नोएडा एंट्री पॉइंट से लोहिया नाले तक के हिस्से का भी जायजा लिया और वहां मेंटेनेंस कार्यों को स्वीकृति प्रदान की. वहीं एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक से तिगड़ी गोलचक्कर तक दोनों ओर की सर्विस रोड का भी मुआयना किया। फिलहाल सर्विस रोड की चौड़ाई 7 मीटर है, लेकिन उन्होंने उपलब्ध भूमि के अनुसार इसे और चौड़ा करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. अब इन दोनों परियोजनाओं पर प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार की अंतिम स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और काम जल्द शुरू कराया जाएगा.
लोगों को मिलेगी इस प्रोजेक्ट से राहत
डीएससी रोड पर भारी वाहन और रोज़ाना यातायात का दबाव रहता है, जिससे सड़क पर बार-बार गड्ढे बन जाते हैं. ऊंचाई कम होने की वजह से बारिश में जलभराव हो जाता है लेकिन अब सीसी रोड बनने और ऊंचाई बढ़ने से न केवल पानी रुकने की समस्या खत्म होगी, बल्कि सड़क भी लंबे समय तक टिकाऊ रहेगी. निरीक्षण के दौरान वर्क सर्कल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश निम और वर्क सर्कल-1 के प्रभारी प्रभात शंकर भी मौजूद रहे. एसीईओ ने सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *