https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सावधान! नोएडा के इस मार्केट में बिकते हैं एप्पल फोन के डुप्लीकेट सामान, ऐसे हुआ खुलासा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 स्थित जगत फार्म में चर्चित ब्रांड आई फोन कंपनी के नकली सामान बेचने वाले पांच दुकानदारों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आई फोन कंपनियों के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मार्केट में आई फोन के नकली सामान की बिक्री असली सामान के दामों में की जा रही है। इसपर अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म में चिह्नित पांच दुकानों में छापा मारा। इन दुकानों से आई फोन कंपनी के नकली आई पैड कवर 700 से अधिक, स्क्रीन गार्ड अन्य एक्सेसरीज बरामद हुए। इसके बाद दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर बीटा थाने ले गई।


5 दुकानों पर छापा

जिसमें दुकानों के नाम स्काईदेव टेलीकॉम, ए आर कम्युनिकेशन, विशाल मोबाइल हाउस, मिनी करोल बाग और महादेव टेलीकॉम पर छापा मारा गया। इन दुकानों से करीब 1300 से अधिक आई फोन मोबाइल के टच स्क्रीन, बैक पैनल सहित स्पेयर पार्ट्स बरामद हुए हैं। इन्हीं सभी को सील कर दिया गया है। सभी दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


समिता लीगल और पुलिस ने मारा छापा

एप्पल की ओर से अधिकृत समिता लीगल कंपनी के प्रबंधक मृणाल अग्रवाल ने बताया कि जगत फार्म क्षेत्र में नकली एप्पल प्रोडक्ट्स बेचने की शिकायतें मिली थीं। इस पर गुरुवार को वे अपने सहयोगी मोहम्मद तौर के साथ ग्राउंड सर्वे करने पहुंचे। इस दौरान कुछ दुकानों में नकली सामान बिकते पाया। पुष्टि होने के बाद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बीटा-2 पुलिस टीम के साथ जगत फार्म में शुक्रवार को छापेमारी की गई।


3 000 से ज्यादा नकली सामान सील

पुलिस ने सबसे पहले इमरान की दुकान स्काईदेव टेलीकॉम पर छापा मारा। यहां से 30 नकली आईपैड कवर और 742 मेम्ब्रेन बरामद हुए। इसके बाद ए.आर. कम्युनिकेशन से 525, विशाल मोबाइल हाउस से 183, मिनी करोल बाग से 1390 और महादेव टेलीकॉम से 808 पीस आईफोन के नकली सामान बरामद हुए। 3,000 से ज्यादा नकली सामान जब्त किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पांचों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कंपनी के प्रोडक्ट्स की नकल करके बेचना गंभीर अपराध है। इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जब्त किए गए सभी प्रोडक्ट्स को सील कर दिया गया है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *