Noida में ऑटो यूनियन गरजी, इन मांगों को लेकर सरकार को दिया अल्टीमेटम

- Rishabh Chhabra
- 15 Jul, 2025
नोएडा के सिटी सेंटर पर बीकेयू भानु के बैनर तले हजारों ऑटो चालकों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। मार्च कर एआरटीओ कार्यालय सेक्टर-32 पहुंचे चालकों ने परिवहन विभाग के रवैये पर नाराज़गी जताई। अधिकारियों से हुई वार्ता में दो मुख्य मांगों पर सहमति बनी। प्रशासन ने अगली वार्ता 16 जुलाई को कंट्रोल रूम में तय की गई है।
नोएडा के सिटी सेंटर पर मंगलवार को हजारों की संख्या में ऑटो चालकों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले आयोजित किया गया था। इस दौरान सिटी सेंटर से ऑटो चालकों ने पैदल मार्च करते हुए नोएडा सेक्टर-32 स्थित एआरटीओ कार्यालय तक पहुंचकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व परिवहन मंत्री व ऑटो यूनियन अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर और बीकेयू भानु के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने किया।
अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी, तो होगा लंबा आंदोलन
चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगे नहीं मानी, तो ऑटो चालक लंबा आंदोलन शुरू करेंगे। वहीं चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि परिवहन विभाग और यातायात अधिकारियों का रवैया बेहद लापरवाह है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो गौतम बुद्ध नगर में अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।
प्रदर्शन के दौरान हुई वार्ता में आठ मांगों पर चर्चा
इस प्रदर्शन के दौरान एआरटीओ सियाराम वर्मा, एनफोर्समेंट अधिकारी उदित नारायण, एसीपी ट्रैफिक और एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ वार्ता की गई। वार्ता में आठों मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई और अधिकारियों ने माना कि सभी मांगे वाजिब और व्यावहारिक हैं।
सरकार का रुख सकारात्मक, जल्द समाधान की उम्मीद- एआरटीओ
एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की दो प्रमुख मांगें "एक जिला, एक परमिट" योजना और गौतम बुद्ध नगर को संपूर्ण संभाग का दर्जा देना है। इन पर सरकार का सकारात्मक रुख है और जल्द समाधान की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि 16 जुलाई को सुबह 11 बजे डीसीपी ट्रैफिक और आरटीओ गाजियाबाद के साथ कंट्रोल रूम में आगे की वार्ता तय की गई है।
प्रदर्शन में मौजूद रहे कार्यकर्ता
इस प्रदर्शन में प्रेम सिंह भाटी, राजवीर मुखिया, विकास गुर्जर, महेश तंवर, सुभाष भाटी, डॉक्टर रोहिताश, हरेन्द्र बैसोया, राजकुमार, सतपाल, अनिल बसोया, ऋषि अवाना, अतुल देव सोलंकी, वीपी सिंह समेत कई प्रमुख ऑटो यूनियन नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *