https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गोशाला के गोवंशों के गोबर से बनेगी कंप्रेस्ड बायो गैस, ग्रेनो में पहले प्लांट का शिलान्यास

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा का पहला कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट प्राधिकरण से संचालित जलपुरा स्थित गोशाला में बनेगा। गोवंशों के गोबर से चलने वाले 50 टन प्रति दिन क्षमता के इस प्लांट का सोमवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा व एसीइओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने शिलान्यास किया। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से यह प्लांट एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसका पूरा खर्च निर्माणकर्ता एजेंसी वहन करेगी।

गोमाता की सेवा करना पुण्य का काम
शिलान्यास के मौके पर गोशाला पहुंचे दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि गोमाता की सेवा करना बहुत पुण्य का काम है। यहां के गोवंशों को देखकर ऐसा लगता है कि अच्छी देखभाल हो रही है। विधायक ने कहा कि गोवंशों के गोबर से चलने वाले कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट से कई फायदे होंगे। गोबर प्रोसेस होने से ईंधन भी मिलेगा और इससे आमदनी भी होगी, जिससे गोशाला के संचालन में मदद मिलेगी। इस प्लांट को बनाने में प्राधिकरण का पैसा भी नहीं लग रहा। उन्होंने इस पहल के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी गिरीश कुमार झा और जीएम आरके भारती सहित अन्य अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

50 टन गोबर प्रतिदिन होगा प्रोसेस
जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने ग्रेटर नोएडा में बायो गैस प्लांट की बहुत आवश्यकता थी। इस प्लांट के लगने से आसपास के पशुपालकों को भी फायदा होगा। गोवंशों के गोबर को इस प्लांट को बेच सकेंगे और इससे उनको आमदनी भी होगी और स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि एक साल में यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। 50 टन प्रतिदिन गोबर को प्रोसेस करने की क्षमता होगी। गोशाला से निकलने वाला गोबर इसी प्लांट में प्रोसेस हो जाएगा। गोबर को प्रोसेस करने का प्लांट लगने से ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया मुहिम को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पशुपालकों से अपील भी की है कि गोबर को नालियों या फिर सीवर प्वाइंट में न डालें। इससे सीवर जाम की समस्या हो रही है।
बायोगैस से बनेगा खाना चलेंगी गाड़ियां
निर्माणकर्ता एजेंसी एस 3 फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर विरल शाह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में यह पहला प्लांट है। इससे मिलने वाली गैस का इस्तेमाल खाना बनाने या वाहनों के ईंधन के रूप में हो सकेगा। आईजीएल से इस पर बातचीत चल रही है। प्लांट के शिलान्यास के मौके पर एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी गिरीश कुमार झा और जीएम आरके भारती के अलावा वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार गौतम, प्रबंधक मनोज चैधरी, एस 3 फ्यूल कंपनी के दूसरे को-फाउंडर गरुण गौतम समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *