https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

आरके ज्वैलर्स में चोरी का एक घंटे में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, इस तरह दुकान में दाखिल हुआ था चोर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने सोने की दुकान में हुई चोरी का मात्र एक घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक शातिर चोर को सेक्टर 27 से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर के कब्जे से 14 सोने की अंगूठी, 14 जोड़ी कान की बलिया और कीमती सामान बरामद किए गए हैं.  

वेंटीलेटर से चोर घुसा अंदर

पकड़ा गया चोर सोने की दुकान की साइड वाली दुकान पर काम करता था. इसी दौरान आरोपी ने चोरी की योजना बनाई थी. दीवार में हुए होल में घुसकर चोरी की थी. बरामद हुए आभूषण की कीमत लगभग दस लाख बताई जा रही है. नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने चोरी की घटना का एक घंटे में उद्भेदन किया है. नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने पुलिस की इस सफलता की जानकारी साझा की.

7 अगस्त की रात हुई चोरी

7 अगस्त की रात को सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में सेक्टर- 27 के इंदिरा मार्केट में आरके ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना घटी थी. इस मामले में दुकानदार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई. घटना के शीघ्र अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस टीम का गठन करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और सबूत जुटाने के लिए कार्रवाई शुरू हुई.

एक घंटे में खुलासा

पुलिस ने महज एक घंटे के अंदर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए आरके ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले सुन्दर को तिकोनिया पार्क के पाससेक्टर-27 के पीछे से गिरफ्तार किया. सुंदर के कब्जे से चोरी किये गये आभूषण 1-14 सोने की अंगूठियां2-14 जोड़ी सोने की कान की बालियां3-03 सोने की चैन 4-2 सोने के काले मोती लगे मंगलसूत्र (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये) और एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है.

सुन्दर ने आरके ज्वैलर्स की दुकान में वेन्टीलेशन हेतु बनाये हुए होल में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल के पास ही पूजा सामग्री की दुकान हैजिसमें वह काम करता है. जिस कारण उसे ज्वैलर्स की दुकान के बारे में पूरी जानकारी थी. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *