गाजियाबाद में टला बड़ा हादसा, इंदिरापुरम गिरी दीवार, 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
- Nownoida editor2
- 09 Aug, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद में देर रात हुई भारी बारिश के चलते इंदिरापुरम स्थित निहो सोसाइटी में बड़ा हादसा हो गया. सोसाइटी की दीवार गिरने से वहां खड़ी 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि हादसे के समय कोई भी व्यक्ति गाड़ियों में मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई.
सीएम पोर्टल और नगर निगम में शिकायत का कोई असर नहीं
स्थानीय समिति के सदस्यों का कहना है कि इस दीवार की जर्जर हालत की शिकायत कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल और नगर निगम को दी गई थी, लेकिन अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. दीवार गिरने के साथ ही सोसाइटी के बेसमेंट में घुटनों तक पानी भर गया है, जिसके कारण वहां गाड़ियां पार्क नहीं की गईं. स्थिति को देखते हुए लिफ्ट सेवा भी पूरी तरह बंद कर दी गई है, जिससे 10वीं और 11वीं मंजिल के निवासी पैदल आने-जाने को मजबूर हैं.
पुलिस आई और कुछ देर बात चली गई
निवासियों ने बताया कि हादसे की जानकारी 112 नंबर पर दी गई थी. पुलिस मौके पर
पहुंची, लेकिन थोड़ी देर
बाद वापस लौट गई. लोगों का कहना है कि अभी सिर्फ दीवार गिरी है, लेकिन अगर समय रहते समस्या का समाधान
नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
इलाके के झंझट में अटका है विकास
जानकारी के अनुसार, निहो सोसाइटी वार्ड नंबर 98 में आती है. इस वार्ड के पार्षद
अनिल तोमर का कहना है कि निहो सोसाइटी उनके वार्ड में शामिल नहीं है, जिसके चलते समस्या का समाधान अटका हुआ
है.
किसी अनहोनी की आशंका से डरे हैं स्थानीय लोग
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना
है कि हम कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब दीवार गिरने से गाड़ियां टूट
गई, कल को किसी की
जान भी जा सकती है. समय रहते प्रशासन को इस ओर ध्यान देना होगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







