नोएडा में एक फ्लैट की गिरी छत, टल गया बड़ा हादसा, जांच के बाद प्राधिकरण ने किए बड़े दावे
- Nownoida editor2
- 25 Aug, 2025
Noida: सेक्टर- 31 सी ब्लॉक में नोएडा अथॉरिटी की ओर से बनाए गए फ्लैट के सेकंड फ्लोर की छत गिर गई. छत गिरने से आस पास में हड़कंप मच गया. बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के समय कोई उस कमरे में नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई.
जोरदार धमाके के साथ गिरी
छत
सोमवार को सेक्टर- 20
थाना क्षेत्र के सेक्टर- 31 सी ब्लॉक में एक फ्लैट के सेकंड फ्लो की छत गिर गई.
जोरदार धमाके के साथ छत के गिरने से लोग डर गए. गनीमत रही कि उस समय परिवार का कोई
सदस्य वहां नहीं था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
प्राधिकरण की घटना की
जांच
घटना के बाद नोएडा प्राधिकरण
की ओर से बयान जारी कर कहा कि सेक्टर-31 में 1980 के दशक में आवंटित भवनों के
आवंटियों द्वारा कई वर्षों से मेंटेनेंस न किये जाने के कारण एक कमरे की छत गिरने
की घटना संज्ञान में आई है. एसपी सिंह, महाप्रबन्धक
(सिविल), मीना भार्गव, महाप्रबन्धक
(नियोजन),
उप महाप्रबन्धक (सिविल), वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल- 2) द्वारा स्थल
निरीक्षण किया गया.
जांच में ये खुलासा
निरीक्षण में पाया गया कि
उक्त छत के ऊपर 3 वाटर टैंक रखे गये थे और कई वर्षों से मेंटेनेंस के अभाव में छत
पर जमा होने वाले पानी से छत की कमजोर हो गई थी, जिसके कारण उक्त
कमरे की छत पानी की टंकी के दबाव में गिर गई, जिसमें कोई
जनहानि नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि नोएडा
प्राधिकरण द्वारा सैक्टर-31 में कुल 128 नग जनता फ्लैट/ई0डब्ल्यू0एस0 फ्लैट
निर्मित है तथा सैक्टर-31 में निर्मित अन्य जनता फ्लैट/ई0डब्ल्यू0एस0 में भी ऐसी
जर्जर की स्थिति संज्ञान में आई हैं, जहां प्राधिकरण
द्वारा आवंटित भवनों में मेंटेनेंस के अभाव में एवं पारित नक्शे से विपरीत अधिक
निर्माण कर मूल संरचना में परिवर्तन करने के कारण भवनों की स्थिति जर्जर है.
प्राधिकरण ने दी ये
चेतावनी
उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में
प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-31 में निर्मित एलआईजी भवनों के आवंटियों को जर्जर
इमारतों को यह सुझाव दिया जाता है कि तत्काल खाली कर अन्य सुरक्षित भवनों में
शिफ्ट हो जायें, जिससे कि किसी भी अप्रिय
घटना से बचा जा सके.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







