https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पंक्चर वाले पर ताबड़तोड़ चाकू से किया था वार, मुठभेड़ 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस और शातिर बदमाश के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से वांछित 25 हज़ार के इनामी बदमाश से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। शातिर बदमाश ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया था। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, चाकू और चोरी की बाइक बरामद हुई है।

जैन फार्म के पास हुई मुठभेड़

पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि मंगलवार देर को थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व प्राप्त सूचना के आधार पर जैन फार्म के पास चेकिंग की जा रही थी तभी एक संदिग्ध प्रतीत हो रही मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। इस पर मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर पीछे की तरफ वापस भागने का प्रयास करने लगा स प्रयास में उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। बाइक सवार खुद को को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायर किया गया सपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान दानिश (24) निवासी दादरी के रूप में हु है। दानिश थाना सेक्टर-142 पर दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा था, जिस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पत्नी को परेशान करता था पंक्चर वाला

कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक अवैध चाकू, तमंचा मय 01 खोखा और 2 जिन्दा कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हु है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश ने बताया कि सेक्टर-143 के चौराहे पर पन्चर बनाने वाला अरबाज उसकी पत्नी को फोन पर परेशान करता था जिसपर उसने अपने साथी के साथ मिलकर 3 जुलाई को अरबाज पर चाकू से हमला किया था। अरबाज को बचाने के लिये आये फैजान नाम के लड़के पर भी चाकू से हमला किया गया था। अरबाज हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार सफदरजंग हॉस्पिटल में हुआ है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *