भाकियू लोकशक्ति ने सीएम योगी को लिखा पत्र, किसानों को परेशान करने का लगाया आरोप, की ये मांग
- Nownoida editor2
- 27 Aug, 2025
Greater Noida: बुधवार को भाकियू लोकशक्ति ने सीएम योगी के नाम से सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है. जिसमें गौतमबुद्धनगर के किसानों को जल्द मुआवजा देने, मीना पाल के ऊपर से केस वापस लेने, जल दोहन रोकने समेत कई मांग की गई है.
जल दोहन तुरंत करें बंद
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 22 ई में जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा जमीन के अंदर से बोरिंग कर जल दोहन करके जल स्तर को तोड़ने का काम किया जा रहा है. गंगाजल जैसे पानी को जल दोहन कर बर्बाद किया जा रहा है. जिसके कारण ग्रामवासियों के हैंडपंप पानी छोड़ने लगे हैं. पीने के पानी की किल्लत उठानी पड़ रही है. जिसको तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए.
गौतमबुद्धनगर के किसानों को मुआवजा देने की मांग
गौतमबुद्ध नगर के नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गांवों में घरौनी बनाई जाए और यमुना एक्सप्रेसवे के किसानों को आवासीय प्लॉट दिलाया जाए और आबादियों का निस्तारण कराया जाए. साथ ही सभी किसानों को 10% आवासीय प्लाट दिलाया जाए. सभी किसानों को 64.7% अतिरिक्त मुआवजा दिलाया जाए. पुनर्ग्रहण आबादियों को जो बहुत पुरानी हैं और प्राधिकरण द्वारा पुनर्ग्रहण कर ली गई हैं उनका निस्तारण कर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में ईएसआई अस्पताल (राज्य कर्मचारी बीमा निगम) अस्पताल व स्किल यूनिवर्सिटी की घोषणा की जाए.
धरना पर कोई एक्शन नहीं
भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत् 20% विकसित जमीन का उपयोग और लाभ, प्रभावित परिवार को दिया जाए. जिस किसान की जमीन पर जिस तारीख में कब्जा प्राप्त हो उसी तारीख का मुआवजा दिया जाए एवं 11/1 व 11/2 (करार व एवार्ड) की अंतर धन राशि का भेदभाव खत्म किया जाए. जनपद सोनभद्र में घोरावल तहसील के ग्राम भैंसवार में हो रही चकबंदी में चकबंदी अधिकारियों द्वारा की गई घोर अनियमितता के विरोध में सैकड़ों दिन से चल रहे शांतिपूर्ण धरना के बावजूद अभी तक निष्ठुर जिला प्रशासन द्वारा किसान हित में कोई कदम नहीं उठाया गया. इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर इसकी निष्पक्ष जांच कराकर किसान हित में उचित कार्यवाही करते हुए धरनारत किसानों को न्याय दिलाने की मांग की गई है.
मीना पाल से केस वापस लें
जनपद कानपुर नगर, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मीना पाल के विरुद्ध थाना शिवराजपुर में विपक्षी राजनारायण अग्निहोत्री निवास नेवादा दरिया द्वारा फर्जी मुकदमा लिखवा कर परेशान किया जा रहा है, उसकी जांच कर बिना शर्त मुकदमा वापस किया जाये.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य रूप से भाकियू लोकशक्ति के परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, ओमदत्त चौहान, डॉक्टर रोहतास, युवा अध्यक्ष राजकुमार मोनू, मनोज शर्मा, संजय यादव, जोगेंद्र चपराना, बबलू यादव, आनंद भाटी, विजयपाल भाटी, जीतपाल गुर्जर, कविन्द्र तंवर, राजीव चौहान, हरि अवाना, अरुण गौतम, अंकुर कश्यप, गोविन्द अम्बावता, सुधीर ठाकुर, महरदीन, डॉ उदयवीर, धनंजय, बटी सोलंकी, बिजेन्द्रपाल, बीपी सिंह, उमेश, नरेन्द्र, अतुल, संजय, अरुण, मिठ्ठू इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







