भारतीय किसान संगठन ने जमीन पर किया कब्जा, सहायक पुलिस आयुक्त के आश्वासन पर रोका निर्माण, दो हफ्ते का दिया अल्टीमेटम
- Nownoida editor2
- 27 Aug, 2025
Noida: बुधवार को भारतीय किसान संगठन के मंडल सचिव सुरेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ग्राम कामबक्शपुर पहुंचे. यहां पर अपनी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे. किसानों ने जमीन पर कब्जा किया. सहायक पुलिस आयुक्त ने किसानों को आश्वासन दिया कि दो हफ्ते में समस्या का समाधान हो जाएगा. उसके बाद किसानों ने निर्माण काम रोक दिया.
पूरी जमीन, मुआवजा आधा
दरअसल, ग्राम कामबक्शपुर में खसरा संख्या 71,72,75 में किसानों को आधी जमीन का प्रतिकर दिया जबकि किसानों
की पूरी जमीन पर प्राधिकरण काबिज हो गया. किसान बार बार प्राधिकरण के चक्कर काट
रहे हैं. भारतीय किसान संगठन के मंडल सचिव सुरेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि किसानों
ने कई बार प्राधिकरण अधिकारियों से वार्ता की परन्तु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
सहायक पुलिस आयुक्त के आश्वासन के बाद निर्माण रोका
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जब किसान अपनी जमीन पर कब्जा लेने
पहुंचे तब अधिकारियों में हलचल मची. किसानों ने अपनी जमीन पर कब्जा किया. सहायक
पुलिस आयुक्त विवेक रंजन रॉय ने किसानों को समझाते हुए दो हफ्ते में निराकरण कराने
का आश्वासन दिया. किसानों ने सहमति जताते हुए काम बंद कर दिया. और कहा कि अगर
निराकरण नहीं हुआ तो दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर देंगे. इस मौके पर अशोक यादव, अजब चौहान, ऋषिपाल स्वामी, सुन्दर चौहान, सुनील शर्मा, चैन सिंह, जावेद, एडवोकेट पुनीत, पप्पू शर्मा, ललित, हेमंत, आदि किसान मौजूद रहे.
भाकियू लोकशक्ति ने सीएम योगी को लिखा पत्र
वहीं, बुधवार को भाकियू लोकशक्ति ने सीएम योगी के नाम से सिटी मजिस्ट्रेट को
पत्र लिखा है. जिसमें गौतमबुद्धनगर के किसानों को 10% आवासीय प्लाट दिलाया जाए.
सभी किसानों को 64.7% अतिरिक्त मुआवजा दिलाने की मांग की. जनपद कानपुर नगर, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मीना पाल के
विरुद्ध थाना शिवराजपुर में विपक्षी राजनारायण अग्निहोत्री निवास नेवादा दरिया
द्वारा फर्जी मुकदमा लिखवा कर परेशान किया जा रहा है, उसकी
जांच कर बिना शर्त मुकदमा वापस किया जाये. जल दोहन रोकने समेत कई मांग की गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







