शाबास नोएडा पुलिस! बीमार जुड़वा बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली तक बनाया ग्रीन कॉरिडोर
- Nownoida editor1
- 28 Aug, 2025
Noida: नोएडा पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की बदौलत दो बीमार जुड़वा बच्चों की जान बचाने की कोशिश सफल हो सकी। नोएडा जिला अस्पताल, सेक्टर-30 से दिल्ली के नजफगढ़ स्थित सैपलिंग अस्पताल तक जुड़वा बच्चों को पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने मिनटों में सड़कें खाली कर एंबुलेंस को बिना किसी बाधा के अस्पताल तक पहुंचाया।
3:50 मिनट में एंबुलेंस ने 6 किमी की दूरी तय की
जानकारी के अनुसार, बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाना जरूरी था। सीपी लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस ने संयुक्त रूप से सेक्टर-30 अस्पताल से नजफगढ़ तक का ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। जिसकी वजह से 6 किलोमीटर की दूरी एंबुलेंस ने महज 3 मिनट 50 सेकेंड में तय कर ली। इस दौरान एंबुलेंस साथ पुलिस की गाड़ी भी स्कॉट करती रही। वहीं, प्रत्येक क्रासिंग पर पुलिस तैनात किया गया। इसके साथ ही आईएस टीएमएस से क्रासिंग के ट्रैफिक को रोका गया।
बच्चों का इलाज जारी, पुलिस की सराहना
एंबुलेंस के अस्पताल पहुंचते ही बच्चों को तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में हर सेकंड महत्वपूर्ण होता है, इसलिए पूरी टीम ने तेजी और जिम्मेदारी के साथ यह कॉरिडोर सुनिश्चित किया। बच्चों के परिवारजन ने नोएडा पुलिस का आभार जताया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







