https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में शराब माफियाओं की मनमानी, आधी रात को धड़ल्ले से मुंहमागी कीमत पर बेची जा रही शराब

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा शहर में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि आधी रात में भी शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब ठेकेदार ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं। स्थिति यह है कि आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस पूरी तरह मौन साधे हुए हैं।


मुंहमागी कीमत पर बेची जा रही शराब

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-70 स्थित बसई ठेके पर देर रात तक शराब बेची जाती है। यहां 130 रुपये प्रिंट रेट वाली हंटर कैन को ग्राहकों को 200 रुपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह मामूरा की मॉडल शॉप पर भी रात भर शराब की बिक्री जारी रहती है। ग्राहकों का कहना है कि ठेका संचालक बिना किसी रोक-टोक के ओवररेटिंग कर रहे हैं और उपभोक्ताओं को मजबूरी में ऊंचे दाम चुकाने पड़ते हैं।


अधिकारी शिकायत पर करते नजरअंदाज
इसके अलावा सेक्टर-62 और सेक्टर-110 की मॉडल शॉप पर भी यही हाल है। यहां भी शराब की कीमतों में जमकर ओवररेटिंग की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक शराब कंपनियों और आबकारी विभाग के अधिकारियों के बीच गहरी सेटिंग है। इसी कारण जिले के अलग-अलग स्थानों पर यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की ओर से कार्रवाई करने के बजाय मामले को नजरअंदाज किया जाता है। लोगों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग की चुप्पी की वजह से ठेकेदारों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है।


 खुलेआम धंधे पर लगाम लगाने की मांग

शहर में शराब की बिक्री पर नियंत्रण और तय दर पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियम तो बनाए गए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि ये नियम केवल कागजों तक ही सीमित रह गए हैं। ठेकेदार मनमाने दाम वसूलकर उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ डाल रहे हैं। यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो जिले में शराब कारोबार पर नियंत्रण की बातें महज औपचारिकता साबित होंगी और उपभोक्ताओं को ठेकेदारों की मनमानी झेलनी पड़ेगी। लोगों ने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि इस खुलेआम धंधे पर लगाम लग सके।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *