Noida: नोएडा में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल शनिवार को देखने को मिलेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ नोएडा दौरे पर पहुंच रहे हैं। राजनाथ सिंह और सीएम योगी सेक्टर-80, फेज-2 स्थित राफे एमफाइबर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कंपनी डिफेंस उत्पाद और ड्रोन निर्माण के क्षेत्र में काम करती है।
हिंडन एयरबेस पर उतरेगा सीएम का हेलीकॉप्टर
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण और प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं। कंपनी परिसर से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों तक सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सेक्टर-113 स्थित हेलीपैड के निर्माण कार्य को तेज़ी से पूरा कराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद) से हेलीकॉप्टर द्वारा यहां पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
चर्चा यह भी है कि शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री नोएडा स्टेडियम में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
दोनों नेताओं के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष योजना तैयार की है। लगभग 2,500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में लगातार बैठकें हो रही हैं और सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नोएडा पुलिस ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो। इस दौरे को प्रदेश में उद्योग और डिफेंस सेक्टर के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि डिफेंस उत्पाद और ड्रोन निर्माण से जुड़ी इस कंपनी में केंद्रीय और राज्य सरकार की ओर से निवेश और प्रोत्साहन को बढ़ावा देने पर जोर है। मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री की मौजूदगी से इस कार्यक्रम को खासा महत्व मिल रहा है।







