नोएडा में 15 हजार वाहन मालिकों को नोटिस जारी, जानिए क्या है वजह?
- Nownoida editor1
- 29 Aug, 2025
Noida: परिवहन विभाग ने गौतमबुद्ध नगर में टैक्स चोरी पर सख्ती दिखाते हुए पिछले चार दिनों में करीब 15 हजार वाहन मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। इन वाहन मालिकों से लंबित रोड टैक्स और उस पर लगाए गए जुर्माने की वसूली की जाएगी। विभाग ने साफ किया है कि जिन गाड़ियों का टैक्स बकाया है, उनके मालिकों को तुरंत राशि जमा करनी होगी, अन्यथा उनके वाहन जब्त कर लिए जाएंगे।
लंबे समय से रोड टैक्स का भुगतान नहीं किया
एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि नोटिस पाने वालों में वे वाहन मालिक शामिल हैं, जिन्होंने लंबे समय से रोड टैक्स का भुगतान नहीं किया है। टैक्स न जमा करने और वाहन जब्त होने की स्थिति में, यदि मालिक फिर भी वाहन छुड़ाने नहीं आते, तो वाहनों को नीलामी में शामिल कर टैक्स और जुर्माने की वसूली की जाएगी। डॉ. वर्मा ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से पहले "एकमुश्त समाधान योजना" के तहत जुर्माना माफी दी गई थी, लेकिन उस दौरान भी बकाया टैक्स जमा करने वालों की संख्या बेहद कम रही। अब विभाग सख्ती से वसूली की कार्रवाई करेगा। साथ ही जिला प्रशासन को भी इन बकायेदारों की सूची भेजी जाएगी, ताकि वैकल्पिक तरीकों से टैक्स की वसूली हो सके।
29 वाहन जब्त, 7,339 का चालान
यातायात पुलिस ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा। अभियान के दौरान 7,339 वाहनों के चालान किए गए और 29 वाहनों को जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर 3,104 चालकों के चालान काटे गए। वहीं, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर 576 चालान किए गए। एक्सप्रेस वे पर प्रतिबंधित वाहन चलाते पाए जाने पर 89 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई, जबकि निजी वाहनों में सवारी ढोने पर 177 चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







