दिल्ली में राहगीरों को तमंचा दिखाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
- Nownoida editor1
- 30 Aug, 2025
Noida: नोएडा पुलिस ने तमंचा दिखाकर मोबाइल और चेन छीनने वाले शातिर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश दिल्ली में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी और छिनैती करता है।
बदमाश की स्कूटी डिवाइडर से टकराई
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल ने बताया कि थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा देर रात चौकी एनआईबी के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी स्कूटी पर सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा स्कूटी सवार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वह सर्विस रोड से गोल चक्कर सेक्टर-62 की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर स्कूटी डिवाइडर से टकराकर गिर गयी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में हुआ लंगड़ा
इसके बाद स्कूटी सवार बदमाश खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर फायर किया गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बमदाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान अजय ईश्वर (25) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। घायल के कब्जे से 4000 रूपये नगद व चोरी की एक स्कूटी, एक अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
2 साथियों के साथ मिलकर करता है छिनैती
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल ने बताया कि पूछताछ के दौरान अजय ईश्वर द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी अमन और विजय के साथ मिलकर चोरी की स्कूटी पर सवार होकर राहगीरो को तमंचा दिखाकर चैन/मोबाइल फोन छीन लेते है। बरामद स्कूटी को हेडगेवा अस्पताल दिल्ली के पास से करीब 04 वर्ष पूर्व चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट क्राईम ब्रांच दिल्ली पर एफआईआर दर्ज की गई है। अमन व विजय ने मिलकर बी ब्लाक मार्केट सेक्टर-62 से 25 अगस्त को एक व्यक्ति से उसकी चेन छीनी थी। गिरफ्तार अजय के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में चोरी, लूट के 8 मुकदमे दर्ज हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







