https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी का नोएडा दौरा आज, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नोएडा पहुंचेंगे।  राफे एमफाइबर कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों व पुलिस बल के लिए ड्रोन, मानव रहित यान के इंजन व अन्य सिस्टम बनाती है। दोनों प्रमुख नेताओं के दौरे को पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली है।  

अधिकारियों और कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
वहीं, बारिश की संभावना के मद्देनजर जलभराव नहीं हो इसके लिए  डीएनडी से फेज-2 और फेज-2 से सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर तक अलग-अलग जगहों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है। जिन-जिन स्थानों पर वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा, उन स्थानों पर अल्प समय के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा और दबाव बढ़ने पर वैकल्पिक मार्ग पर भी मोड़ा जाएगा। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, डीएनडी, चिल्ला बार्डर, सेक्टर 93 कट, फेस 2, एसईजेड, समेत वीवीआईपी कार्यक्रमों के आस पास ट्रैफिक पुलिस अल्प समय के लिए रूट डायवर्ट कर सकती है। इन प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती रहेगी।

25 सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की शहर भर में तैनाती की गई है। तकरीबन 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डीसीपी से लेकर जेसीपी समेत तमाम बड़े अधिकारी भी कार्यक्रम स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखेंगे। पीएसी बल समेत आर्मी व अन्य पुलिस की कंपनियां भी तैनात की गई हैं। सीसीटीवी से पूरे शहर की कड़ी मॉनीटरिंग भी की जा रही है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक न हो।

अधिकारियों ने कई बार तैयारियों को परखा
इसके पहले प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम समेत अन्य अधिकारियों ने फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र का कई बार दौरा और निरीक्षण कर तैयारियों को परखा था। इस दौरान जिम्मेदारों को निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों ने सड़क मार्ग से आने व जाने के संभावित रूट का भी निरीक्षण किया था।  सड़कों के गड्ढों को  आनन-फानन में भरा गया और सफाई भी करवाई गई। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *