https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

किसान और सपा नेता हाउस अरेस्ट, पुलिस ने सीएम योगी से मिलने से रोका, पुलिस के साथ नोकझोंक

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले नोएडा पुलिस एलर्ट रही. सीएम के कार्यक्रम से पहले किसान नेता और सपा के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया. उनके घरों पर पहुंचकर नोएडा पुलिस ने उन्हें बाहर निकलने से रोके रखा. ये लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी मांग रखना चाहते थे.

सपा नेताओं को रोका

मुख्यमंत्री के नोएडा पहुंचने से पहले समाजवादी नेताओं के घर नोएडा पुलिस पहुंची. पुलिस ने सपा नेताओं को उनके घर पर नजरबंद कर दिया. सपा नेताओं के घर के बाहर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई. इस दौरान सपा नेताओं व पुलिसकर्मियों के बीच नोंकझोंक भी देखने को मिली. सपा नेता विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहते थे. निजी कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए.


किसान नेता को रोका

नोएडा में आज भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव जी को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया. नोएडा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री का कार्यक्रम आयोजित है. परविन्दर यादव के निवास से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर निर्धारित है.

देर रात हाउस अरेस्ट

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सीएम मॉडल प्रोजेक्ट स्कूल बनवाने हेतु भारतीय किसान यूनियन क्रान्ति द्वारा ग्राम सोरखा में प्रस्तावित जमीन पर इंटर कॉलेज बनवाने को लेकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सपना चाहते थे लेकिन देर रात भारी पुलिस बल द्वारा सेक्टर 116 हाउस अरेस्ट कर लिया गया. शिक्षा को लेकर गांव में अभाव है. कोई बड़ा स्कूल न होने की वजह से 5 किलोमीटर की दूरी गांव के बच्चों को तय करनी होती है जिसकी वजह से यूनियन ने निर्धारित समय अनुसार प्रशासन से निवेदन किया था.


सीएम से मिलना चाहते थे किसान

यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री जी से 5 मिनट का समय दिलवाया जाए लेकिन प्रशासन द्वारा समय दिलवाने की बजाय यूनियन के लोगों को हाउस अरेस्ट करना शुरू कर दिया जो की अत्यंत गलत है. यूनियन के लोग शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री जी से विद्यालय बनवाने का निवेदन करने हेतु ही मुलाकात करना चाहते थे.

मौके पर पुलिस बलों की तैनाती

कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन परविंदर यादव जी को उनके घर पर ही नज़रबंद किया है. हालांकि स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है और शांतिपूर्ण तरीके से यह कार्रवाई की गई है. सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद हालात सामान्य हो जाएंगे और संगठन के आगे के कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार किए जाएंगे. इस मौके SHO सेक्टर 113 एवं चौकी इंचार्ज सोरखा एवं काफी संख्या में पुलिस वाली मौके पर मौजूद हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *